Air India: 500 एयरबस और बोइंग विमान खरीदेगी एयर इंडिया कंपनी! अरबों डॉलर का ऐतिहासिक ऑर्डर!
Air India: एयर इंडिया ने अरबों डॉलर की डील की है, कंपनी ने 500 एयरबस और बोइंग विमान का ऐतिहासिक ऑर्डर दिया है. कंपनी की तरफ से इस पर टिप्पणी नहीं की है, लेकिन सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है.
Air India: उद्योग जगत के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है, एयर इंडिया ने अरबों डॉलर की एतिहासिक डील की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग की अरबों डॉलर के 500 जेट विमान खरीदने की ऐतिहासिक डील के करीब है. लाइनर्स के लिए यह बड़ी और ऐतिहासिक ऑर्डर है जो एयर इंडिया ने दिया है. हालांकि कहा गया है कि कंपनी इस डील को फाइनल करने के करीब है. रायटर्स की खबर के मुताबिक कंपनी अरबों डॉलर की ये डील कर रही है.
रायटर्स के मुताबिक, क्योंकि यह टाटा समूह के तहत एक महत्वाकांक्षी डील है, टाटा समूह एयर इंडिया का पुनरुद्धार करने वाला है जिसके तहत यह ऑर्डर दिया गया है. इस ऑर्डर में 400 से अधिक नैरो-बॉडी जेट और 100 या अधिक वाइड-बॉडी के विमान की खरीद की जा रही है, जिनमें एयरबस A350 और बोइंग 787 और 777 शामिल हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर बोलते हुए एक अधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में मैमथ डील को अंतिम रूप दिया जाएगा.
इस एतिहासिक खरीद के बारे में एयरबस और बोइंग ने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. वहीं, इस डील के संबंध में टाटा समूह ने भी किसी तरह की टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया है.