Air India New Menu List: भारत में इस समय त्योहारों का मौसम चल रहा है. इसे लेकर टाटा की एयरलाइंस एयर इंडिया ने भी अपनी तैयारी कर ली है. एयरलाइंस ने अपने सारे घरेलू उड़ानों के लिए नए व्यंजनों की लिस्ट जारी की है.
सारे व्यंजन 1 अक्टूबर से यात्रियों को मिल रहे हैं. एयर इंडिया की घरेलू उड़ानों में सिर्फ ग्लोबल मेन्यू ही नहीं परोसा जा रहा है बल्कि सेहतमंद और स्वादिष्ट भारतीय व्यंजनों को भी परोसा जा रहा है.
पहले ही करना होगा बुक
यात्रियों को यह सुविधा का लाभ उठाने के लिए टिकट बुक करते समय ही अपने पसंद के भोजन को चुनना होगा. इस नए मेन्यू में मीठे के साथ बेवरेजेस, फलों का जूस भी मिलेंगे. बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए मक्खन लगे हुए करारे पफ, शुगर फ्री डार्क चॉकलेट, ओटमील मफिन और क्रीम से लबालब चिकन सॉसेज भी मिलेगा. इसके अलावे बिजनेस क्लास में विभिन्न भारतीय व्यंजनों का भी लुफ्त यात्री उठा सकेंगे.
इकोनॉमी क्लास के लिए भी मौजूद हैं कई ऑप्शन
इकनॉमी क्लास के यात्रियों के लिए भी कई स्वादिष्ट और पौष्टिक विकल्प मौजूद रहेंगे. उनके नाश्ते के लिए चीज मशरूम, आमलेट, ड्राई जीरा आलू वेजेस, अदरक पालक में फ्राई किए हुए कार्न के साथ खाने में वेजिटेबल बिरयानी और मिक्स्ड वेजिटेबल पौरियल भी मिलेंगे.
बेहतरीन शेफ के द्वारा बनाया है मेन्यू
इसके अलावा यात्रियों को हाई - टी में वेजिटेबल फ्राइड नूडल्स, चिली चिकन और मीठे में ब्लूबेरी वनीला पेस्ट्री, काफी ट्रफल स्टाइस भी मिल रहे. एयर इंडिया की इनफ्लाइट सर्विस के प्रमुख संदीप वर्मा ने कहा कि बेहद समृध्द और स्वादिष्ट भारतीय व्यंजनों के साथ साथ समकालीन अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों को भी के शेफ तैयार कर रहे हैं. मेन्यू का चुनाव दिग्गज शेफ ने बेहद सावधानी से किया है. नए मेन्यू ऑप्शन को इसलिए तैयार किया गया है कि यात्री स्वाद के साथ सेहत को ध्यान में रखते हुए स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठा सकें.