(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Air India Flight: एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट को लंदन डायवर्ट किया गया, मेडिकल इमरजेंसी के बाद फैसला
Air India Flight News: एअर इंडिया न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट को ऑनबोर्ड मेडिकल इमरजेंसी के कारण लंदन डायवर्ट किया गया.
Air India Flight News: एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट (AI-102) को सोमवार (20 फरवरी) को ऑनबोर्ड मेडिकल इमरजेंसी के कारण लंदन डायवर्ट किया गया. एअर इंडिया के अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि फ्लाइट में मेडिकल इमरजेंसी के कारण न्यूयॉर्क (New York) से नई दिल्ली (New Delhi) जाने वाली AI-102 को लंदन (London) की ओर मोड़ दिया गया है. हीथ्रो में हमारे ग्राउंड स्टाफ को सतर्क कर दिया गया है और संबंधित व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई है.
एक दिन पहले ही दुबई से आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट ने पायलट को लैंडिंग के दौरान कुछ समस्या होने के बाद तिरुवनंतपुरम में हवाई अड्डे से सहायता मांगी थी. एयरपोर्ट के सूत्र ने पीटीआई से कहा कि पायलट ने लैंडिंग के दौरान कुछ असहज महसूस किया और एटीसी से सहायता मांगी. सुबह 6.30 बजे निर्धारित आगमन समय पर यह सामान्य लैंडिंग थी.
एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में भी हुई थी समस्या
पायलट की ओर से किसी आपात स्थिति की घोषणा नहीं की गई थी. उन्होंने कहा कि IX540 एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान की लैंडिंग के बाद जांच की गई, तो यह पाया गया कि विमान के नोज गियर के एक पहिए की ऊपरी परत डी-कैप हो गई थी.
इंडिगो की फ्लाइट में मिली बम की धमकी
इससे पहले सोमवार को दिल्ली से देवगढ़ जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को बम की धमकी के बाद लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया था. बाद में विमान को उड़ान भरने के लिए मंजूरी दे दी गई क्योंकि धमकी भरी कॉल अफवाह निकली. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया और विमान को उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई. इंडिगो जांच में सुरक्षा एजेंसियों के नियमों का पालन कर रही है.
चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने कहा कि उड़ान दोपहर 12:20 बजे सुरक्षित रूप से उतरी और उसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया. हवाई अड्डे की सुरक्षा ने खतरे की पुष्टि करने के लिए आवश्यक जांच की और उचित जांच के बाद विमान को आगे की यात्रा के लिए भेजा गया.
ये भी पढ़ें-
NITI Ayog: बीवीआर सुब्रमण्यम को नीति आयोग का नया सीईओ बनाया गया, जानें उनके बारे में