नई दिल्ली: शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने एक बार फिर आज एयर इंडिया के विमानों में अपना टिकट बुक करने की कोशिश की, लेकिन एयरलाइन ने उनकी बुकिंग खारिज कर दी.


एयर इंडिया के विमान में टिकट बुक करने के लिये शिवसेना सांसद का यह सातवां प्रयास है. गौरतलब है कि एयरलाइन के एक कर्मचारी पर हमला करने के बाद एयरलाइन ने अपने विमानों में गायकवाड़ के सफर करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.


एयरलाइन के सूत्र ने बताया, ‘‘हमारे वेब पोर्टल पर आज सुबह पांच बजे एक टिकट बुक करने का प्रयास किया जा रहा था. यह टिकट 17 मार्च को दिल्ली से मुंबई और 24 मार्च को मुंबई से दिल्ली की यात्रा के लिये कराई जा रही थी.’’ सूत्र ने बताया कि टिकट ‘रवींद्र गायकवाड़’ के नाम से बुक की जा रही थी, जिसकी जानकारी हमें अपने ट्रैकर से मिली थी.


बहरहाल, सभी घरेलू विमान वाहकों में उड़ान सेवा को लेकर उनपर लगे प्रतिबंध के बाद से सांसद इंडिगो विमान और स्पाइस जेट विमान में भी एक-एक बार टिकट बुक करने का प्रयास कर चुके हैं.


एसोसिएशन ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘मंत्रालय या संसद उन्हें बिना किसी कड़े संदेश के या फिर एयर इंडिया के कर्मचारियों और सभी भारतीयों से माफी मांगने का कोई दबाव बनाए बगैर जाने देते हैं तो यह निश्चित ही बहुत शर्मनाक होगा.’’ पत्र में कहा गया है कि यह सभी कर्मचारियों के मनोबल और वास्तव में सभी निष्पक्ष मानसिकता वाले भारतीय लोगों के मनोबल को तोड़ेगा. इसमें कहा गया, हम नहीं चाहते कि ऐसा व्यक्ति हमारे विमान से यात्रा करे.


एयर इंडिया के पायलट एसोसियशन में से एक इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन ने भी शिवसेना के सांसद से ‘बिना शर्त’ माफी की मांग की है अन्यथा उन्हें विमान में सवार होने की अनुमति नहीं देने की चेतावनी दी है.


नागरिक उड्डयन मंत्री को लिखे गए पत्र में पायलट एसोसिएशन ने कहा, ‘‘आईसीपीए सांसद के अभद्र व्यवहार की निंदा करता है और उनसे बिना शर्त माफी की मांग करता है. अगर ऐसा नहीं होता है तो हमें विवश होकर हमारे कर्मचारियों को उनकी सुरक्षा हित का ध्यान रखते हुए उस विमान का संचालन नहीं करने का निर्देश देना पड़ेगा जिसमें रविंद्र गायकवाड़ सवार हों.’’