नई दिल्ली: सिर्फ़ भारतीय राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के इस्तेमाल के लिए विशेष तौर पर बनाया गया ख़ास विमान ‘एयर इंडिया वन’ अमेरिका से चल कर आज, गुरुवार को, दोपहर ठीक 3 बज के 15 मिनट पर देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरगांधी एयरपोर्ट पर पहुंचा.


भारत के लिए गर्व का नया अध्याय
एबीपी न्यूज़ ने इसकी लैंडिंग से ठीक पहले इसकी तस्वीरें अपने कैमरे में दर्ज कीं. तमाम सुरक्षा सुविधाओं से लैस ये एयर इंडिया वन विमान भारत के लिए गर्व का एक नया अध्याय ले कर आया है. अब भारत भी दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जिनके राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री विश्व के सबसे सुरक्षित विमानों में चलते हैं.


अमेरिका की कम्पनी बोईंग ने बनाया है
एयर इंडिया वन को अमेरिका की विमान निर्माण कम्पनी बोईंग ने बनाया है और कम्पनी की ओर से इसका तकनीकी नाम बोईंग 777 यानी बी 777 है. तकनीकी रूप से इस विमान को भारत की सरकारी एयरलाईन कम्पनी एयर इंडिया ने ख़रीदा है जिसके कारण इसे एयर इंडिया वन नाम दिया गया है. भारत के प्रथम तीन शीर्ष नागरिकों के इस्तेमाल के लिए होने के कारण इसे ‘वन’ की पदवी दी गई है.


एयर इंडिया वन की विशेषताएं-
1. एयर इंडिया वन विमान में एंटी मिसाइल उपकरण जैसे रडार, जैमर, फ़्लेयर्स और मिसाइल असेस्मेंट सिस्टम लगे हैं. इनके चलते आतंकवादी या दुश्मन देश के मिसाइल की दूरी, गति, और अक्षांश आदि की पूरी जानकारी मिल जाती है और तत्काल ही उसे फ़्रीज़ किया जा सकता है.


2. एयर इंडिया वन में इंफ्रा रेड नेविगेशन सिस्टम के सिग्नल को ध्वस्त करने वाला मिरर बॉल सिस्टम लगा होता है जो किसी भी मिसाईल इस विमान की दिशा में बढ़ने नहीं देता.


3. एयर इंडिया वन विमान में बात चीत और वीडियो कॉनफ़्रेंसिंग के लिए हॉट लाईन की व्यवस्था की गई है जो इसरो के मार्फ़त उपलब्ध कराए गए सुरक्षित और एक्सक्लूसिव सैटेलाइट सिग्नल से काम करती है जिसके कारण ये एंड टु एंड एंक्रिप्टेड होता है.


4. एयर इंडिया वन को वायु सेना के अधिकार क्षेत्र में दिया गया है. इसमें एयर इंडिया के पायलट नहीं होंगे बल्कि इसे भारतीय वायु सेना के अनुभवी पायलट उड़ाएँगे जिन्हें युद्ध स्थितियों से निपटने और कुशलता से विमान को बचा ले जाने की ट्रेनिंग दी जाती है.


5. एयर इंडिया वन विमान के मेंटेनेंस का काम एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) को दिया गया है.


6. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति 1990 से ही जिस ‘एयर फ़ोर्स वन’ नाम के ख़ास विमान में चलते हैं वो दुनिया भर में अमेरिकी सत्ता का प्रतीक बन चुका है. इसे भी बोईँग कम्पनी ने ही बनाया है और इसका तकनीकी नाम बोईँग 747-200B है. इस पर एयर फ़ोर्स वन तभी लिखा होता है जब अमेरिका के राष्ट्रपति इसे इस्तेमाल कर रहे होते हैं. इसे अमेरिकी वायुसेना का पायलट ही उड़ाता है. ज़ाहिर है कि अब एयर इंडिया वन को भी दुनिया भर में भारतीय सत्ता के एक प्रतीक के रूप में देखा जाएगा.


बाबरी विध्वंस मामले में कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करने पर पाकिस्तान को भारत की दो टूक, जानिए क्या कहा