नई दिल्ली: सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने 4 मई से घरेलू उड़ानों की और एक जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी है. हालांकि ये सुविधा सीमित होगी. इसके मद्देनजर कंपनी ने बयान जारी किया है.


एयर इंडिया के बयान में कहा गया है, 'कोरोनावायरस के देशव्यापी संकट को देखते हुए हमने घरेलू उड़ानों के लिए 3 मई 2020 तक और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग पर 31 मई 2020 तक टिकटों की बुकिंग पर रोक लगाई गई है.' हालांकि 4 मई से चुनिंदा घरेलू उड़ानों और 1 जून 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकटों की बुकिंग जारी है.


देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण भारत में रेल, बस और हवाई सेवाएं पूरी तरह बंद हैं. कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण एयर इंडिया ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर कामर्शियल उड़ानें पहले 14 अप्रैल तक निलंबित की थी, हालांकि बाद में इसे बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया था लेकिन लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाए जाने के बाद एयर इंडिया ने बुकिंग को स्थगित ही रख दिया था.