नई दिल्ली:  स्पेन के हवाई अड्डे पर एक सिख पायलट के साथ नस्लीय भेदभाव और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. एयर इंडिया के पायलट सिमरन गुजराल को कथित तौर पर स्पेन की राजधानी मैड्रिड हवाई अड्डे पर पड़गी उतारने पर मजबूर किया गया. यह घटना तब हुई जब वह एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या I136 को लेकर स्पेन की राजधानी मैड्रिड से बुधवार को दिल्ली आ रहे थे.


उस दौरान वह एयरपोर्ट पर जब मेटल डिटेक्टर से गुजर रहे थे तो कोई अलार्म नहीं बजा. इसके वाबजूद वहां मौजूद पुलिस वालों ने उन्हें अपनी पगड़ी निकालकर ट्रे में रखने के लिए कहा. इसका जब सिमरन गुजराल ने विरोध किया तो उनकी बात नहीं सुनी गई. बाद में दूसरे पाइलट आए और उन्हें दूसरे ट्रमिनल से एंट्री मिली.





बता दें कि सिख धर्म में सार्वजनिक स्थलों पर सिखों को केश खुले रखने की मनाही है. पायलट ने यह भी दावा किया है कि मैड्रिड एयरपोर्ट पर ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती है. अब इस पूरी घटना के संज्ञान में आने के बाद दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमिटी के प्रेसिडेंट मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसको लेकर विदेश मंत्रालय को खत लिखा है. उन्होंने इस मामले को लेकर हल निकालने की गुजारिश की है.


यह भी पढ़ें-
आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे उद्धव ठाकरे का ऐसा रहा है सियासी सफर

उद्धव ठाकरे ने फोन कर पीएम मोदी को शपथ ग्रहण में आने का दिया न्योता, प्रधानमंत्री ने दी बधाई


करोड़ों भारतीयों के बैंक खाते पर 'खतरा', जानें किससे सावधान रहना होगा आपको

जानें होम लोन लिया है तो कैसे मिल सकती है टैक्स छूट, दो घरों के मालिकों के लिए क्या हैं नियम