Air India Flight: दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया के एक विमान को बृहस्पतिवार को तकनीकी दिक्कत के चलते रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. एयरलाइन ने यह जानकारी दी.


एयर इंडिया ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि विमान के मार्ग में परिवर्तन करने के बाद इसे क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया. उसने कहा कि वह यात्रियों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है. 


एयर इंडिया ने जारी किया बयान


एयर इंडिया ने कहा, 'दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-183 को एक तकनीकी कारण से रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (यूएनकेएल) पर उतारा गया.'


 






एयरलाइन ने कहा, 'हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि विमान के दोबारा से उड़ान भरने तक यात्रियों की देखभाल की जा सके.' एयर इंडिया ने कहा, 'यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और कुशलता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.'


किया जा रहा है फ्लाइट का इंतजाम


प्लेन में मौजूद सभी 225 यात्रियों और उड़ान चालक दल के 19 सदस्य सुरक्षित हैं. एयर इंडिया लगातार  सरकारी एजेंसियों और नियामक अधिकारियों के संपर्क में हैं. यात्रियों को सैन फ्रांसिस्को भेजने के लिए फ्लाइट का इंतजाम किया जा रहा है इसको लेकर एयर इंडिया ने कहा, 'हम सभी यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. हम जल्द से जल्द दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था करने का प्रयास कर रहे हैं. बोइंग 777 विमान को सुरक्षित रूप में उतारा गया है और किसी के घायल होने की सोचना नहीं हैं. 



यह भी पढ़ें: 'आपकी तरह मैं भी यहां करता था काम', बीजेपी ऑफिस में कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी