एक्सप्लोरर
एयर इंडिया की इंडिगो पर चुटकी, नए विज्ञापन में कहा, 'हम अपना हाथ सिर्फ नमस्ते के लिए उठाते हैं'
विमानन कंपनी इंडिगो को यात्री पर हमले के मामले में कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है. इस बीच एयर इंडिया ने विज्ञापनों के माध्यम से इंडिगो पर निशाना साधते हुए यात्रियों को सुरक्षित सेवा देने का वादा किया है.
![एयर इंडिया की इंडिगो पर चुटकी, नए विज्ञापन में कहा, 'हम अपना हाथ सिर्फ नमस्ते के लिए उठाते हैं' Air India released an advertisement on twitter, says we respect our customer एयर इंडिया की इंडिगो पर चुटकी, नए विज्ञापन में कहा, 'हम अपना हाथ सिर्फ नमस्ते के लिए उठाते हैं'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/29170832/AIR-INDIA-INDIGO.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नयी दिल्ली: विमानन कंपनी इंडिगो को यात्री पर हमले के मामले में कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है. इस बीच एयर इंडिया ने विज्ञापनों के माध्यम से इंडिगो पर निशाना साधते हुए यात्रियों को सुरक्षित सेवा देने का वादा किया है.
इंडिगो के कर्मचारियों द्वारा यात्री के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने चुटकी लेते हुए सोशल साइट ट्विटर पर विज्ञापन जारी किए हैं. दो विज्ञापन के जरिए एयर इंडिया ने बिना किसी नुकसान के सेवा देने का वादा किया है. दूसरे विज्ञापन में एयर इंडिया के ट्रेडमार्क 'महाराज' को दिखाया गया है और लिखा गया है कि हम अपना हाथ सिर्फ नमस्ते करने के लिए उठाते हैं.
बता दें कि मंगलवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो का एक कर्मचारी एक यात्री से मारपीट करता दिख रहा है. यह घटना 15 अक्तूबर की है. इस घटना के बाद विमानन कंपनी ने यात्री से माफी मांगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)