Para Swimmer Waited At Airport: भारतीय पैरा तैराक (Indian Para Swimmer) मोहम्मद शम्स आलम शेख (Mohammad Shams Aalam Shaikh) ने बीते दिन ट्वीट कर कहा था कि उनको नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर व्हीलचेयर (Wheelchair) लेने के लिए 90 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. वे एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट से मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया से 12 घंटे की यात्रा के बाद भारत लौटे थे. वहीं इस मामले पर अब एयर इंडिया ने जवाब देते हुए खेद जताया है.
एयर इंडिया ने भारतीय पैरा तैराक मोहम्मद शम्स आलम शेख को जवाब देते हुए कहा कि हवाई अड्डे पर सुरक्षा कारणों से देरी हुई. हमें उम्मीद है कि आप हमें चीजों को ठीक करने का एक और मौका देंगे. शेख ने दावा किया था कि व्हीलचेयर पाने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर उन्होंने 90 मिनट इंतजार किया था.
एयर इंडिया ने जताया खेद
एयर इंडिया ने कहा कि जैसे ही फ्लाइट दिल्ली पहुंची शम्स आलम को एयर इंडिया द्वारा विमान से प्रक्रिया के अनुसार गलियारे में व्हीलचेयर प्रदान की गई. सुरक्षा मंजूरी के बाद थोड़ी देर में उनकी निजी व्हीलचेयर बेल्ट पर पहुंच गई. उन्हें पूरे समय हवाईअड्डा संभालने वाले कर्मियों द्वारा अनुरक्षित किया गया. उनके व्हीलचेयर के आगमन में देरी (हमारे नियंत्रण से बाहर) के कारण हुई, असुविधा के लिए खेद है.
निजी व्हीलचेयर आने में हुई थी देरी
बता दें कि, मोहम्मद शम्स आलम शेख (Mohammad Shams Aalam Shaikh) ने दावा किया था कि एयरपोर्ट (IGI Airport) पर शुरू में उन्हें गलियारे में जो व्हीलचेयर प्रदान की गई थी वो असहज थी. हालांकि, एयर इंडिया ने दावा किया है कि ऐस्ले व्हीलचेयर मानक प्रक्रिया के अनुसार प्रदान की गई थी और पर्सनल व्हीलचेयर देने में हवाई अड्डे के सुरक्षा कारणों से देरी हुई थी. एयर इंडिया (Air India) ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान सुरक्षा मंजूरी में समय लगता है, इसलिए उनकी निजी व्हीलचेयर (Personal Wheelchair) में देरी हुई.
ये भी पढ़ें-