यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए Air India का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, थोड़ी देर में पहुंचेगा कीव
Ukraine Crisis: आज सुबह 7:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से एयर इंडिया का एक विशेष विमान यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए रवाना किया गया है.
![यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए Air India का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, थोड़ी देर में पहुंचेगा कीव Air India's rescue operation begins to rescue Indians trapped in Ukraine ANN यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए Air India का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू, थोड़ी देर में पहुंचेगा कीव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/04/18073551/2-air-india-to-impose-fine-on-unruly-passengers-ranging-from-rs-5-to-rs-15-lakh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ukraine Crisis: यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के कदम से युद्ध का खतरा बढ़ गया है. इसको लेकर भारत (India) ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को रेस्क्यू करने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है. आज सुबह 7:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से एयर इंडिया का एक विशेष विमान यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए रवाना किया गया है.
विशेष उड़ाने निर्धारित की गई
एयर इंडिया का ये विमान भारतीय छात्रों को लेकर आज रात ही स्वदेश लौटेगा. विदेश मंत्रालय के सहयोग से एयर इंडिया के अलावा अन्य देशों की उड़ानों से भी भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए विशेष उड़ाने निर्धारित की गई हैं.
Tamil Nadu urban local body polls: DMK wins in 14 wards, AIADMK-4 wards, PMK- 4 wards, AMMK-1 ward & independent- 3 in Vellore Corporation area
— ANI (@ANI) February 22, 2022
भारतीयों की सलामती हमारी प्राथमिकता- भारत
यूक्रेन पर यूएनएससी की बैठक में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमूर्ति ने बताया है कि 20 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र और नागरिक यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहते और पढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीयों की सलामती हमारी प्राथमिकता है.
बता दें कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने गाइडलाइन्स जारी कर यूक्रेन में रहने वाले सभी भारतीय छात्रों और उन भारतीय नागरिकों को, जिनका वहां रहना जरूरी नहीं है, उन्हें पूर्वी यूरोपीय देश को अस्थायी रूप से छोड़ने की सलाह दी थी. दो दिन पहले ही भारतीय दूतावास ने घोषणा की थी कि एयर इंडिया 22, 24 और 26 फरवरी को कीव और दिल्ली के बीच तीन उड़ानें संचालित करेगी.
यह भी पढ़ें-
यूक्रेन पर रूस के कदम से बढ़ा युद्ध का खतरा, जानें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने क्या कहा
Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13 हजार 405 केस दर्ज, 235 लोगों की मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)