नई दिल्ली:  तमिलनाडु के त्रिची में एयर इंडिया का विमान सेफ्टी वॉल यानी एयरपोर्ट की चारदीवारी से टकराने के बाद नागरिक विमान मंत्री सुरेश प्रभु ने बड़ा फैसला लिया है. सुरेश प्रभू ने यर इंडिया की सुरक्षा का जिम्मा थर्ड पार्टी यानी किसी प्रोफेशनल एजेंसी को देने का आदेश दिया है.


इसके साथ ही विमान मंत्री ने विमान सचिव को जांच करने का आदेश भी दिया है. बता दें कि हादसे के बाद डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए थे. फिलहाल इस हादसे की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इनवेस्टिगेशन ब्यूरो कर रहा है.


कल क्या हुआ था?
देर रात रात करीब डेढ़ बजे तमिलनाडु के त्रिची से दुबई के लिए एयर इंडिया के विमान ने उड़ान भरी थी. उड़ान के दौरान विमान एयरपोर्ट की सेफ्टी वाल यानी चारदीवारी से टकराया था. एक्सीडेंट के बाद विमान का संपर्क ATC से टूट गया था. सुबह 5.39 बजे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग मुम्बई एयरपोर्ट पर सुबह 5 बजकर 39 मिनट पर हुई. फिलहाल विमान पार्किंग एरिया में है.


राहत की खबर ये रही कि सभी 130 यात्री सुरक्षित हैं. एयर इंडिया ने बयान दिया है कि जांच चल रही है और पायलट और को पायलट को फिलहाल रोस्टर से हटा दिया गया है.