कोरोना वायरस की वजह इस वक्त दुनिया के लगभग सभी देशों में दूसरे मुल्कों के साथ विमान सेवाएं बाधित हैं. हालांकि भारत सरकार विदेशों में फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन चला रहा है. इस मिशन के तीसरे चरण के तहत एयर इंडिया ने शुक्रवार को अमेरिका और ब्रिटेन सहित विभिन्न देशों के लिए करीब 300 विमानों के लिए बुकिंग शुरू की. बुकिंग शुरू होते ही यात्रियों की तरफ से मांग बढ़ गई और पहले दो घंटे के अंदर ही इसकी वेबसाइट को छह करोड़ लोगों ने देखा.


कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर टिकट नहीं मिलने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने लिखा कि खुलने के कुछ घंटे के दौरान एयर इंडिया की वेबसाइट ने ठीक तरीके से काम नहीं किया और अधिकतर उड़ानों की टिकटें बिक गईं.


एअर इंडिया ने शुक्रवार की शाम पांच बजे बुकिंग शुरू की. छह बजकर आठ मिनट पर एयर इंडिया ने ट्विटर पर लिखा, ''मिशन वंदे भारत-3 के तहत सीटों की मांग अत्यधिक है. वेबसाइट पर उड़ानों के लिए बुकिंग को चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है.''


इसके जवाब में विकी रवि नाम के यात्री ने ट्वीट किया, ''मैं पिछले एक घंटे से विमान में सीट बुक करने का प्रयास कर रहा हूं, आपकी वेबसाइट क्रैश कर गई. कृपया बुकिंग में मेरी मदद कीजिए.''


एयर इंडिया वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण के दौरान दस जून से एक जुलाई के बीच यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन और अफ्रीका के लिए करीब 300 उड़ानें संचालित करेगा. बता दें कि एयर इंडिया की इससे पहले टिकटों की ज्यादा कीमत को लेकर आलोचना भी हुई है. हालांकि कंपनी का कहना है कि वह टिकट के जायज पैसे ही वसूल रही है.


Haj 2020: हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा 2020 के लिए जमा कराए गए पैसों को वापस करने का फैसला लिया