Air India ने सरकारी कर्मचारियों को दी जाने वाली इस सुविधा पर लगाई रोक
Air India: एयर इंडिया ने अब सरकारी कर्मचारियों को दी जाने वाली क्रेडिट सुविधा रोक दी है. वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर कहा है कि सभी कर्मचारी अब एयर इंडिया से नकद में टिकट खरीदें.
Air India: टाटा समूह का हिस्सा बन जाने के बाद एयर इंडिया ने अब सरकारी कर्मचारियों को दी जाने वाली क्रेडिट सुविधा रोक दी है. इसके बाद वित्त मंत्रालय ने बुधवार को आदेश जारी कर कहा है कि सभी कर्मचारी अब एयर इंडिया से नकद में टिकट खरीदें. साथ ही आदेश में ये भी कहा गया है कि वे एयर इंडिया का पुराना बकाया भी चुका दें. बता दें कि हाल ही में भारत सरकार ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में अपनी हिस्सेदारी टाटा संस को बेची है.
एयर इंडिया में साल 2009 से ये सुविधा दी गई थी कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों के लिए भारत सरकार के मंत्रालयों या विभागों के अधिकारी सरकारी खर्च पर यात्रा कर सकते थे. हवाई यात्रा की टिकट का खर्च बाद में सरकार और एयर इंडिया के बीच सेटल हो जाता था. हालांकि, अब सरकार ने एयर इंडिया का विनिवेश कर दिया है, ऐसे में एयरलाइंस कंपनी ने हवाई टिकट की खरीद पर क्रेडिट सुविधा को खत्म दी है.
टाटा संस ने जीती थी बोली
बता दें कि टाटा संस ने घाटे में चल रही इस सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया के लिए बोली जीती थी. ऐसे में अब टाटा ग्रुप एयर इंडिया का मालिक है. एयर इंडिया के लिए टाटा संस ने 18 हजार करोड़ की बोली लगाई थी. वहीं, स्पाइसजेट के अजय सिंह ने 15 हजार करोड़ की बोली लगाई थी.
एयर इंडिया को बेचने की प्रक्रिया जनवरी 2020 में ही शुरू कर दी गई थी. हालांकि कोरोना वायरस के कारण इस प्रक्रिया में लगातार देरी हुई. वहीं, अप्रैल 2021 में सरकार ने एक बार फिर से सक्षम कंपनियों से बोली लगाने को कहा. 15 सितंबर बोली लगाने का आखिरी दिन था. साल 2020 में भी टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया के अधिग्रहण को लेकर रुचि पत्र दिया था.
कल फिर अमित शाह से मिलेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, जानें क्या है मुद्दा?
Agni-5 Missile का सफल परीक्षण, 5 हजार किलोमीटर तक मार करने में है सक्षम