Tata Taken Air India: टाटा ग्रुप ने करीब 69 साल बाद एक बार फिर एयर इंडिया (Air India) का स्वामित्व हासिल कर लिया है. आधिकारिक तौर पर एयर इंडिया गुरुवार को टाटा समूह (Tata Group) को सौंप दी गई. टाटा समूह द्वारा एयर इंडिया के अधिग्रहण के संबंध में औपचारिक घोषणा भी कर दी गई है. अब आज से एयर इंडिया की नई शुरुआत होने जा रही है. एयर इंडिया के विमान आज से टाटा ग्रुप के तहत उड़ान भरेंगे. ऐसे में एयरलाइंस के पायलटों को उड़ान भरने से पहले यात्रियों का खास तरीके से स्वागत करने का सर्कुलर जारी किया गया है.
सर्कुलर के अनुसार, विमान के कैप्टन द्वारा फ्लाइट में अनाउंसमेंट इस तरह किया जाएगा.. “प्रिय मेहमानों, मैं आपका कैप्टन (अपना नाम) बोल रहा हूं. आज की इस ऐतिहासिक उड़ान में आपका स्वागत है. आज का दिन बहुत खास है, क्योंकि एयर इंडिया 7 दशक बाद आधिकारिक तौर पर दोबारा टाटा ग्रुप का हिस्सा बन गई है. हम नए जोश के साथ एयर इंडिया की इस फ्लाइट और हर फ्लाइट में आपकी सेवा करने के लिए उत्सुक हैं. भविष्य के एयर इंडिया में आपका स्वागत है. आशा है कि आपकी यात्रा मंगलमय होगी. धन्यवाद.’
शुरुआत में 5 फ्लाइट्स में मुफ्त खाना मुहैया कराएगी टाटा
टाटा ग्रुप ने कहा है कि शुरू में वह 5 फ्लाइट्स में फ्री में खाना उपलब्ध कराएगा. इसमें मुंबई-दिल्ली की दो फ्लाइट्स AI864 और AI687 के नाम हैं. इसके अलावा AI945 मुंबई से अबूधाबी और AI639 मुंबई से बंगलुरू की फ्लाइट्स के नाम शामिल हैं. इनके साथ ही साथ मुंबई-न्यूयॉर्क के रूट पर चलने वाली फ्लाइट में भी मुफ्त खाना मुहैया कराया जाएगा. टाटा ग्रुप ने कहा कि बाद में फ्री खाना फेज़ वाइज से बढ़ाया जाएगा.
एयर इंडिया की शुरुआत टाटा ग्रुप ने 1932 में की थी. हालांकि, देश को आजादी मिलने के बाद, 1953 में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने विमानन कंपनी का राष्ट्रीयकरण कर दिया था. सरकार ने एयर इंडिया को टाटा समूह को सौंपने से पहले उसकी सहायक कंपनी एआईएएचएल (AIAHL) में रखे गए 61,000 करोड़ रुपये के पुराने कर्ज और अन्य देनदारियों का निपटारा कर दिया है. विमानन कंपनी पर 31 अगस्त 2021 तक कुल 61,562 करोड़ रुपये का कर्ज था. इसमें से टाटा समूह ने 15,300 करोड़ रुपये का कर्ज अपने ऊपर ले लिया और बाकी 75 प्रतिशत या लगभग 46,000 करोड़ रुपये एक विशेष उद्देश्यीय कंपनी एआई एसेट होल्डिंग लिमिटेड (एआईएएचएल) को हस्तांतरित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-
Zomato Share: जोमैटो के शेयर में जारी है गिरावट पर ब्रोकरेज हाउस ने दिया दोगुना होने का टारगेट
Budget 2022 Poll: टैक्स छूट की मौजूदा सीमा को बढ़ाकर कितना करना चाहिए? जानें लोगों की राय