Pee Gate: 'फ्लाइट में मैंने नहीं की थी पेशाब, बुजुर्ग महिला ने...', आरोपी शंकर मिश्रा का कोर्ट में दावा, जज ने भी की अहम टिप्पणी
Air India Urination Case: फ्लाइट में पेशाब करने के मामले पर जब सुनवाई शुरू हुई तो आरोपी शंकर मिश्रा के वकील ने तर्क दिया कि महिला की सीट तक पहुंचना मुमकिन नहीं था.
![Pee Gate: 'फ्लाइट में मैंने नहीं की थी पेशाब, बुजुर्ग महिला ने...', आरोपी शंकर मिश्रा का कोर्ट में दावा, जज ने भी की अहम टिप्पणी Air India Urination Case Accused Shankar Mishra counsel says complainant woman urinated on herself hearing in Sessions Court Pee Gate: 'फ्लाइट में मैंने नहीं की थी पेशाब, बुजुर्ग महिला ने...', आरोपी शंकर मिश्रा का कोर्ट में दावा, जज ने भी की अहम टिप्पणी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/13/6816bd0768623e7013d3c97c6ccef1ec1673605879639356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Air India Urination Case: एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब करने का मामला अब कोर्ट में चल रहा है, आरोपी शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद अब दोनों तरफ से कोर्ट में दलीलें पेश की जा रही हैं. खास बात ये है कि आरोपी मिश्रा ने कोर्ट में बताया है कि उसने महिला पर पेशाब नहीं किया, बल्कि महिला ने खुद ही पेशाब किया था. जिसका आरोप उस पर लगा दिया गया. इस पर कोर्ट में जज ने भी आरोपी मिश्रा के वकील से कड़े सवाल किए और कहा कि फ्लाइट में एक तरफ से दूसरी तरफ जाना नामुमकिन नहीं है.
आरोपी के वकील ने दिए ये तर्क
फ्लाइट में पेशाब करने के मामले पर जब सुनवाई शुरू हुई तो आरोपी शंकर मिश्रा के वकील ने तर्क दिया कि महिला की सीट तक पहुंचना मुमकिन नहीं था. क्योंकि महिला की सीट ब्लॉक थी. वकील ने कोर्ट को ये भी बताया कि महिला ने खुद ही अपने ऊपर पेशाब कर ली थी, क्योंकि उसे इनकॉन्टिनेंस नाम की बीमारी है. इसके पीछे तर्क देते हुए उन्होंने कहा कि वो (महिला) एक कथक डांसर हैं और 80 फीसदी कथक डांसर्स के साथ ये समस्या होती है.
कोर्ट ने मांगा सीटिंग डायग्राम
इसके बाद सेशंस कोर्ट के जज ने टिप्पणी करते हुए कहा कि ये बिल्कुल भी नामुमकिन नहीं है कि कोई पैसेंजर फ्लाइट में एक साइड से दूसरी साइड जा सकता है. मैंने भी फ्लाइट में यात्रा की है और मुझे पता है कि किसी भी लाइन में बैठा शख्स किसी भी दूसरी सीट पर जा सकता है. इसके बाद जज ने फ्लाइट में सीटिंग का डायग्राम मांगा.
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें कोर्ट ने आरोपी शंकर मिश्रा की कस्टडी देने से इनकार कर दिया था. पुलिस की तरफ से मिश्रा की 7 दिन की पुलिस कस्टडी मांगी गई थी. शंकर मिश्रा पर आरोप है कि उसने दूसरी सीट पर बैठी महिला के पास नशे की हालत में जाकर पेशाब कर दी थी. पुलिस का कहना है कि पूछताछ और मामले की तह तक पहुंचने के लिए आरोपी की कस्टडी जरूरी है.
ये भी पढ़ें- Kanjhawala Case: कंझावला केस में 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड, ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)