Air India urination case: न्यू यॉर्क और दिल्ली के बीच एयर इंडिया की फ्लाइट में पिछले साल 26 नवंबर को शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) नाम के शख्स ने नशे में धुत होकर 70 साल की एक महिला पर पेशाब कर दिया था. महिला की तरफ से शिकायत किए जाने पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था. इस घटने की जांच में शामिल होने के लिए एयर इंडिया के तीन पायलट शनिवार (7 जनवरी) को दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पुलिस थाने पहुंचे. तीनों पायलटों ने दिल्ली पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया के कुल 9 पायलटों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ये सभी पायलट घटना के समय विमाने में ही थे.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है. एयर इंडिया के तीन पायलटों ने अपना बयान दर्ज करवाया है. अधिकारी ने कहा कि अभी 6 और पायलटों का बयान बहुत जल्द दर्ज करना है. अधिकारी ने कहा कि उनका बयान उड़ान में हुई घटना के क्रम को स्थापित करने में मदद करेंगे. अधिकारी ने कहा 'हमने बयान दर्ज करने के लिए पीड़िता से भी संपर्क किया है. परिवार के सदस्यों ने हमें सूचित किया कि वह अस्वस्थ हैं और जब वह ठीक हो जाएंगी तो वह पुलिस से संपर्क करेंगी.'
शंकर मिश्रा ने पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट में नशे की हालत में 70 वर्षिय एक महिला पर पेशाब कर दिया था. आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को बेंगलुरु से दिल्ली लेकर आ गए हैं. एयर इंडिया में हुई इस मामले का जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार (5 जनवरी) को आरोपियों के लिए लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था.
आरोपी दिल्ली के बाहर का रहने वाला है
एयर इंडिया कि शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने पिछले साल 26 नवंबर को हुई चौंकाने वाली घटना पर बुधवार (4 जनवरी) को प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहित की धारा 354, 509 और 501 और भारतीय विमान अधिनियम की धारा 23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपी और पीड़िता दोनों दिल्ली के बाहर के रहने वाले हैं. इस चौंकाने वाली घटना के बाद एयर इंडिया ने आरोपी यात्री पर 30 दिन के लिए उड़ान प्रतिबंध भी लगाया है. अमेरिका स्थित वित्तीय सेवा कंपनी वेल्स फार्गो ने भी शुक्रवार (6 जनवरी) को अपने कर्मचारी शंकर मिश्रा को बर्खास्त कर दिया है.
कंपनी ने दिया बयान
इस घटना के बाद कंपनी ने एक बयान में कहा 'वेल्स फार्गो पेशवर और व्यक्तिगत व्यावहार के उच्चतम मानकों के लिए कर्मचारियों को रखता हैं. वेल्स फार्गो ने कहा कि इस व्यक्ति को कंपनी से निकाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि हम कानून प्रवर्तन के साथ हैं और सहयोग भी कर रहें हैं.'
कंपनी का बयान दिल्ली पुलिस की तरफ से आरोपी मिश्रा के खिलाफ जांच में सहयोग करने के लिए वेल्स फार्गो तक पहुंचाने के बाद आया है. इस बीच, प्रतिक्रिया का सामना करने के बाद एयर इंडिया ने अपने चार केबिन क्रू और एक पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और जांच लंबित रहने तक उन्हें डी रोस्ट कर दिया है.
क्या है पूरा मामला?
पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यू यॉर्क से दिल्ली जा रही थी. इस दौरान बिजनेस क्लास में सफर कर रहे शंकर मिश्रा ने नशे में धुत होकर 70 साल की एक महिला पर पेशाब कर दिया था. महिला की तरफ से शिकायत मिलने के बाद, शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 294, 509 और 510 के तहत मामला दर्ज किया गया. अब इस मामले में एयर इंडिया भी एक्शन मोड पर आ गई है.
ये भी पढ़ें: 'आपदा ने लोगों से आशियाने छीन लिए, मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करे राज्य सरकार'- जोशीमठ मामले पर बोले राहुल गांधी