'कथक डांसर हैं इसलिए खुद पर कर लिया पेशाब...' आरोपी शंकर मिश्रा के इस दावे पर शिकायतकर्ता महिला ने दिया जवाब
Air India Urination Case: वकील के कथक वाले तर्क पर शिकायतकर्ता महिला ने कहा, मैं इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं, मुझे लगता है कि ये अब तक का सबसे अजीब तर्क है.
Air India Urination Case: एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब करने के मामले में एक नया दावा किया गया है, ये दावा आरोपी शंकर मिश्रा की तरफ से कोर्ट में किया गया. जिसमें कहा गया कि शिकायत करने वाली महिला पर आरोपी ने नहीं बल्कि उन्होंने खुद पेशाब कर ली थी. अब इस मामले पर शिकायकर्ता महिला ने सामने आकर अपना पक्ष रखा है. शिकायत करने वाली महिला शोवना नारायण ने आरोपी के दावे को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कहना काफी अजीब है और वो इस बात से कतई सहमत नहीं हैं.
महिला ने कहा- ध्यान भटकाने की कर रहे कोशिश
कोर्ट में आरोपी के वकील की तरफ से ये तर्क दिया गया था कि शिकायत करने वाली महिला एक कथक डांसर हैं और 80 फीसदी कथक डांसर्स को इनकॉन्टिनेंस की समस्या होती है. जिसके चलते महिला ने खुद पर ही पेशाब कर दिया. इसके जवाब में अब शिकायत करने वालीं शोवना नारयण ने कहा, वो इस बात से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने एक महिला के साथ ऐसी हरकत की है. मुझे लगता है कि हम सभी को ये समझने की जरूरत है कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए. आप किसी पर पेशाब नहीं कर सकते हैं.
Delhi | I do not agree with it at all, I think it is the weirdest reasoning that has ever been put forth. Any peeing or not peeing is not related to any vocation at all: Padma Awardee Kathak dancer Shovana Narayan pic.twitter.com/QSu8MsURIc
— ANI (@ANI) January 13, 2023
वकील के कथक वाले तर्क पर शिकायतकर्ता महिला ने कहा, "मैं इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं, मुझे लगता है कि ये अब तक का सबसे अजीब तर्क है. पेशाब करने या नहीं करने का किसी भी प्रोफेशन से कोई संबंध नहीं है." बता दें कि शिकायत करने वाली महिला कथक की एक मशहूर डांसर हैं और पद्म पुरस्कार विजेता हैं.
कोर्ट में जज ने की कड़ी टिप्पणी
आरोपी शंकर मिश्रा के वकील की तरफ से कोर्ट में ये भी कहा गया कि शिकायत करने वाली महिला की सीट ब्लॉक थी, ऐसे में कोई कैसे वहां तक पहुंच सकता है. इस पर कोर्ट में मौजूद जज ने कहा कि फ्लाइट में एक जगह से दूसरी जगह जाने में कोई मनाही नहीं होती है, हम भी फ्लाइट से सफर करते हैं. हमें पता है कि कोई भी किसी दूसरी सीट तक पहुंच सकता है.