Air India Case: 'लीगल टीम के खिलाफ भी चलाया जाए मुकदमा', महिला के पेशाब करने वाली दलील पर बोलीं महुआ मोइत्रा
शंकर मिश्रा पर 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में एक साथी यात्री पर पेशाब करने का आरोप है. उनके खिलाफ 4 जनवरी को दिल्ली में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
![Air India Case: 'लीगल टीम के खिलाफ भी चलाया जाए मुकदमा', महिला के पेशाब करने वाली दलील पर बोलीं महुआ मोइत्रा Air India Urination Case Mahua Moitra Said Trial Should Be run against accused shankar mishra legal team Air India Case: 'लीगल टीम के खिलाफ भी चलाया जाए मुकदमा', महिला के पेशाब करने वाली दलील पर बोलीं महुआ मोइत्रा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/14/a4cc2f41ebdcbc770a136b60fc3ab3c31673671487589457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahua Moitra On Air India Case: एयर इंडिया के विमान में एक बुजुर्ग महिला सहयात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा ने दिल्ली की एक अदालत से कहा कि उसने आपत्तिजनक कृत्य नहीं किया. आरोपी के वकील ने कहा कि महिला ने खुद पर पेशाब किया था. वकील की इस टिप्पणी पर तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा आग बबूला हो उठीं.
महुआ मोइत्रा ने एक ट्वीट में कहा कि मिश्रा के वकील का दावा "कानूनी इतिहास में सबसे पागलपन वाले बचावों में से एक के रूप में जाना जाएगा." लोकसभा सदस्य ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मिश्रा की कानूनी टीम के खिलाफ मुकदमा चलाने का भी आह्वान किया.
महुआ मोइत्रा का पूरा बयान
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "यह कानूनी इतिहास में सबसे पागलपन वाले बचावों में से एक के रूप में जाना जाएगा. 'पी मैन' की कानूनी टीम पर इस तरह के आरोप लगाने के लिए आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा चलाना चाहिए." हालांकि बाद में उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट भी कर दिया.
आरोपी के वकील ने कोर्ट से क्या कहा?
शुक्रवार को आरोपी के वकील ने शंकर मिश्रा की ओर से कहा, "मैं आरोपी नहीं हूं. कोई और होना चाहिए. ऐसा लगता है कि उसने (महिला) खुद पेशाब किया. वह प्रोस्टेट से जुड़ी किसी बीमारी से पीड़ित थी जिससे कथक नृत्य से जुड़े कई लोग पीड़ित प्रतीत होते हैं. ये वो नहीं था. बैठने की व्यवस्था ऐसी थी कि कोई उसकी (महिला की) सीट तक नहीं जा सकता था."
महिला पर पेशाब करने का आरोप
बता दें कि शंकर मिश्रा पर 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में एक साथी यात्री पर पेशाब करने का आरोप है. उनके खिलाफ 4 जनवरी को दिल्ली में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी और उन्हें 6 जनवरी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था. उन्हें 7 जनवरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से क्या कहा?
शुक्रवार को अदालत ने दिल्ली पुलिस को मिश्रा की पुलिस हिरासत की मांग करते हुए एक नया आवेदन दायर करने की अनुमति दी, क्योंकि पुलिस ने अदालत के समक्ष नई दलीलें दी थीं. पुलिस ने अदालत से कहा, "हमें यह पता लगाने के लिए निरंतर पूछताछ की आवश्यकता है कि उसे कौन छिपा रहा था. हम थर्ड डिग्री का इस्तेमाल नहीं करने जा रहे हैं."
ये भी पढ़ें- जोशीमठ में 760 घरों में दरार, 4 वार्ड असुरक्षित घोषित, 210 प्रभावितों को मुआवजा... पढ़ें अबतक का अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)