Air India Urine Case: एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब करने के मामले में हर रोज नए- नए दावे हो रहे हैं. आरोपी शंकर मिश्रा ने शुक्रवार (13 जनवरी) को कोर्ट में कहा कि महिला पैसेंजर ने खुद पर पेशाब किया था. इस पर शनिवार (14 जनवरी) को शिकायतकर्ता के वकील का जवाब आया है. 


शिकायतकर्ता महिला का पक्ष रख रहे वकील अंकुर महिंद्रा ने शनिवार (14 जनवरी) को जवाब दिया, ''आरोपी शंकर मिश्रा गलत जानकारी फैला रहे हैं. ऐसा करके वो पीड़िता को परेशान कर रहे हैं. उसे अपने किए घिनौने काम का पछतावा होना चाहिए था लेकिन वो झूठ बोल रहा है.''


शंकर ने अचानक यू-टर्न लेते हुए शुक्रवार (13 जनवरी) को दिल्ली की एक अदालत से कहा कि उसने आपत्तिजनक कृत्य नहीं किया. इसके साथ ही उसने आरोप लगाया कि ऐसा प्रतीत होता है कि महिला ने खुद ही अपने ऊपर पेशाब किया था.


कोर्ट में क्या दावा किया था? 


आरोपी मिश्रा के वकील ने कहा कि ऐसा लगता है कि उसने (महिला) खुद पेशाब किया. वह प्रोस्टेट से जुड़ी किसी बीमारी से पीड़ित थी जिससे कथक नृत्य से जुड़े कई लोग पीड़ित प्रतीत होते हैं. बैठने की व्यवस्था ऐसी थी कि कोई उसकी (महिला की) सीट तक नहीं जा सकता था. वकील ने कहा, ‘‘उसकी (महिला की) सीट पर केवल पीछे से ही जाया जा सकता था, और किसी भी हालत में पेशाब सीट के सामने वाले हिस्से तक नहीं पहुंच सकता था. साथ ही शिकायतकर्ता के पीछे बैठे यात्री ने भी ऐसी कोई शिकायत नहीं की.’’


मामला क्या है? 


पिछले साल 26 नवंबर को एअर इंडिया की न्यू यॉर्क से नई दिल्ली की फ्लाइट में शंकर मिश्रा पर आरोप लगा कि उसने महिला पैसेंजर पर पेशाब किया है. इस पूरे मामले में पहली बार है कि उसके वकील ने कोर्ट में दावा किया कि ऐसा हुआ ही नहीं है. 


यह भी पढ़ें- Air India Case: 'लीगल टीम के खिलाफ भी चलाया जाए मुकदमा', महिला के पेशाब करने वाली दलील पर बोलीं महुआ मोइ