जानें चप्पल मारने वाले सांसद रवींद्र गायकवाड की पूरी कहानी, पूरे कारनामें
मुंबई: रवींद्र गायकवाड 2014 में पहली बार सांसद बनकर भले ही लोकसभा पहुंच गए, लेकिन मारपीट और ज़ोर जबरदस्ती करने वाले विवाद उनके नाम के साथ पहली बार नहीं जुड़े हैं. फिर चाहे रमज़ान के वक्त मुस्लिम को जबरन खाना खिलाना हो या फिर सरकारी कर्मचारियों को पीटने का विवाद हो.
एयर इंडिया कर्मचारी को चप्पल मारने वाले सांसद से शिवसेना ने मांगी सफाई, सामने आया वीडियो!
रवींद्र गायकवाड टीचर हैं. एमकॉम बीएड पास रवींद्र गायकवाड को उनके इलाके के लोग सर कहकर बुलाते हैं. गायकवाड का वर्तमान ही नहीं इतिहास भी दागदार रहा है. 2014 में महाराष्ट्र सदन में रोटी की क्वालिटी का विवाद हुआ था. तब रमजान के दौरान मुस्लिम को जबरन खाना खिलाने का आरोप लगा था. सरकारी कर्मचारी को पीटने, काम रोकने के आरोप पहले भी लगे हैं.
क्या लोकसभा स्पीकर लेंगी गायकवाड के खिलाफ एक्शन ?
तो क्या अब लोकसभा स्पीकर सांसद रवींद्र गायकवाड के खिलाफ एक्शन लेंगी ? सांसद रवींद्र गायकवाड ने इस पूरे विवाद पर एक चिट्ठी लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को लिखी है. इसमें उन्होंने बताया है कि एयर इंडिया की फ्लाइट में क्या क्या हुआ, लेकिन सवाल ये है कि वीडियो में जो कुछ भी दिख रहा है उसका क्या ?
गायकवाड का संसद में भी रिकॉर्ड अच्छा नहीं
चप्पलमार सांसद का संसद में रिकॉर्ड भी बहुत ज्यादा अच्छा नहीं है. 1 जून 2004 से 21 मार्च 2017 के बीच यानी करीब तीन साल में सांसद रवींद्र गायकवाड़ की सदन में मौजूदगी 60 फीसदी ही रही है, जबकि कुल सांसदों का औसत 81 फीसदी है. सदन में हुई सिर्फ 25 बहस में जूते मारने वाले सांसद रवींद्र गायकवाड़ मौजूद रहे हैं. जबकि नेशनल एवरेज 47 फीसदी है. सदन में सवाल पूछने पर भी रवींद्र गायकवाड़ का रिकॉर्ड राष्ट्रीय औसत से कम है.
देखें वीडियो :