एयर इंडिया की फ्लाइट ने भरी ऐतिहासिक उड़ान- नई दिल्ली से सऊदी अरब के हवाई मार्ग से होता हुआ पहुंची इस्राइल
एयर इंडिया की फ्लाट 139 को सात घंटे से ज़्यादा का सफर तय करना पड़ा जिसके बाद ये जाहज तेल अवीव के बेन ग्युरोन एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इस्राइल ने कहा की हवाई मार्ग खोलने जैसे फैसले सऊदी अरब के उस बदलते रुख का हिस्सा हैं जो क्षेत्र में ईरान के बढ़ते प्रभुत्व का नतीजा है.
तेल अवीव: एयर इंडिया मे अपनी एक उड़ान से इतिहास बना दिया है. ऐसा इसलिए भी हो पाया क्योंकि सऊदी अरब ने पहली बार किसी कॉर्मशियल फ्लाइट के लिए अपनी हवाई मार्ग खोला और उसे इस्राइल तक का सफर तय करने दिया. इसी नए रूट के खुलने के बाद पहली बार एयर इंडिया ने इतिहास बनाते हुए नई दिल्ली से इस्राइल के तेल अवीव तक की उड़ान भरी.
इसके लिए एयर इंडिया की फ्लाट 139 को सात घंटे से ज़्यादा का सफर तय करना पड़ा जिसके बाद ये जाहज तेल अवीव के बेन ग्युरोन एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इस्राइल ने कहा की हवाई मार्ग खोलने जैसे फैसले साउदी अरब के उस बदलते रुख का हिस्सा हैं जो क्षेत्र में ईरान के बढ़ते प्रभुत्व का नतीजा है.
आपको बता दें कि इस्लाम की जन्म की जगह के तौर पर जाना जाने वाला सऊदी अरब ने इस्राइल को एक देश के तौर पर मान्यता नहीं दी है. वैसे एयर इंडिया के इस जहाज के इस्राइल पहुंचने से दोनों देशों के बीच सऊदी के एयर स्पेश के इस्तेमाल नहीं होने का इतिहास तो टूट गया लेकिन अभी भी ऐसा होता नहीं दिख रहा कि सऊदी किसी इस्राइली जहाज को अपने एयर स्पेस मे घुसने देगा.