Air Intelligence Unit: केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग (Customs Department) की कार्रवाई में 12 घंटे की अवधि में तीन बार में कुल 4,800 ग्राम सोना जब्त किया गया. सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (Air Intelligence Unit) ने इसे जब्त किया. जब्त किए गए सोने की कीमत 2.10 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह जानकारी बुधवार (5 अप्रैल) को समाचार एजेंसी एएनआई ने दी.
शरीर और अंडरवियर में छुपाया गया था सोना
अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोच्चि एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने छह घंटे की अवधि में दो अलग-अलग यात्रियों से 3.63 किलोग्राम सोना जब्त किया गया, जिसे तस्करी कर लाया गया था. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले मामले में अधिकारियों ने मलप्पुरम के मुहम्मद अशरफ के पास से 1812.11 ग्राम विदेश से लाया गया सोना जब्त किया. यात्री दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट के जरिये रात साढ़े आठ बजे कोच्चि पहुंचा था.
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की ओर से उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर उसे ग्रीन चैनल में पकड़ा गया. यात्री ने 1157.32 ग्राम वजन के सोने के चार कैप्सूल शरीर के अंदर और 654.79 ग्राम वजन का सोने का पेस्ट अंडरवियर में छुपाया था.
दूसरे यात्री से बरामद हुआ इतना गोल्ड
दूसरे मामले में, मलप्पुरम के मुहम्मद नफीस नाम के यात्री से 1817.93 ग्राम विदेश से लाया गया सोना जब्त किया गया. यह यात्री भी दुबई से आया था जो बुधवार को 2.10 बजे 'फ्लाई दुबई' फ्लाइट से कोच्चि पहुंचा था. इस यात्री ने भी सोने के चार कैप्सूल अपने शरीर में और सोने का पेस्ट अंडरवियर में छिपाकर रखा था.
पिछले महीने भी कोच्चि में जब्त किया गया था सोना
बता दें कि 18 मार्च को भी कोच्चि एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने दो अलग-अलग मामलों में मलप्पुरम के ही रहने वाले दो यात्रियों से भारी मात्रा में सोना जब्त किया था. कुल 2669.38 ग्राम सोना जब्त किया गया था, जिसकी कीमत 1.40 करोड़ रुपये आंकी गई थी. पहले आरोपी की पहचान अब्दुल सलीम के रूप में हुई थी, जो अबू धावी से कोच्चि पहुंचा था. दूसरा आरोपी भी अबू धावी से कोच्चि पहुंचा था, जिसकी पहचान सहीर के रूप में हुई थी.
यह भी पढ़ें- Maharashtra: मुंबई में करीब 20 करोड़ का ड्रग्स बरामद, 3 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, देखें वीडियो