तिरुवनंतपुरमः एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह ने सोमवार को भारतीय वायु सेना की दक्षिणी वायु कमान के प्रमुख का कार्यभार संभाला. एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया कि कमान के प्रमुख के तौर पर पदभार ग्रहण पर एयर मार्शल सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया.


एयर मार्शल सिंह, 29 दिसंबर 1982 को हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ब्रांच में शामिल हुए थे. वहीं, दक्षिणी वायु कमान के निवर्तमान प्रमुख एयर मार्शल अमित तिवारी ने सोमवार को प्रयागराज में मध्य वायु कमान के प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभाला.


6600 घंटे का फ्लॉइट रिकॉर्ड


इससे पहले एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह ने 1 नवंबर 2019 को वायुसेना मुख्यालय में महानिदेशक (निरीक्षण और सुरक्षा) पद का कार्यभार संभाला था. लगभग चालीस साल के कैरियर में एयर ऑफिसर ने अनेक प्रकार के हेलिकॉप्टर और प्रशिक्षण विमान उड़ाए हैं. मानवेंद्र सिंह के पास 6600 घंटे से भी अधिक का उड़ान अनुभव है. उन्होंने सियाचिन, उत्तर पूर्व उत्तराखंड, पश्चिमी मरूस्थल और कांगो लोकतांत्रिक गणतंत्र में उड़ान भरी है.


फ्लाइंग इन्स्ट्रक्टर भी हैं एयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह 


एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह विस्तृत प्रशिक्षण संबंधी अनुभव के साथ वह एक सुशिक्षित फ्लाइंग इन्स्ट्रक्टर भी हैं. अपने शानदार करियर के दौरान वह कई महत्वपूर्ण पदों पर भी तैनात रहे हैं. उन्हें एक ऑपरेशनल हेलिकॉप्टर युनिट का कमांडिंग ऑफिसर भी बनाया जा चुका है. जिसके बाद वह एक अग्रिम हेलिकॉप्टर अड्डे के स्टेशन कमांडर बनाए गए. उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल, वीर चक्र औऱ विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Budget 2021: कैशलेस इंडिया को सरकार देगी रफ्तार, बजट में ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने का ऐलान


Budget 2021: बैंक संकट में फंसा तो कितनी सुरक्षित है आपकी जमा पूंजी? बजट में सरकार ने दिया ये प्रस्ताव