नई दिल्ली: दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ से अगर हवाई सफर कर बंगाल जाते हैं तो यात्रियों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दिया गया है. बंगाल सरकार के मुताबिक, निगेटिव रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा देर की नहीं होनी चाहिए. यह आदेश 26 अप्रैल से प्रभावी होगा. इस संबंध में बंगाल सरकार ने केंद्रीय विमानन मंत्रालय को सूचना दी है.


उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ में कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले आ रहे हैं. दिल्ली में गुरुवार को 26169 लोग संक्रमित हुए थे और 306 मरीजों की मौत हुई थी.


बंगाल में आज के मामले


बता दें कि चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. आज राज्य में 12,876 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए और 59 मरीजों की मौत हो गई. यह एक दिन में आने वाला सर्वाधिक मामला है. 


राज्य में अब तक 7,13,780 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और इनमें से 10,825 मरीजों की मौत हुई है. गुरुवार को 11,948 नए मामलों की पुष्टि हुई थी. 


कोरोना से महाराष्ट्र में कोहराम: CM उद्धव ठाकरे की PM मोदी से मांग- ऑक्सीजन एयरलिफ्ट कराएं, पर्याप्त टीका दें