(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Air Pollution: आज भी सांस लेने लायक नहीं दिल्ली-एनसीआर की हवा, जानें अपने राज्य का हाल
Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हो रही है. वहीं अन्य राज्यों के भी हालात कुछ इसी प्रकार दिख रहे हैं.
Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दिसंबर के शुरुआती 15 दिन का मौसम इस बार छह सालों में सबसे ठंडा रहा है. वहीं, दिल्ली में गुणवता की हालत बदतर हो रही है.
हवा की गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान बताने वाली एजेंसी SAFAR के मुताबिक दिल्ली का AQI (Air Quality Index) 316 है जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.
वहीं, बात अगर अन्य राज्यों की करें तो
उत्तर प्रदेश के हवा की गुणवता पर नजर डालें तो यहां स्थिती खराब श्रेणी में दिखती है. राज्य का एक्यूआई इस वक्त 273 है. वहीं, अगले कुछ दिनों में भी हालात इसी प्रकार के दिख रहे हैं.
बिहार में हवा की गुणवता में अभी कुछ खास सुधार नहीं देखने को मिल रहा है. राज्य का एक्यूआई 277 है जो खराब श्रेणी में आता है. वहीं, आने वाले दिनों में भी हवा की गुणवता इसी प्रकार बने रहने के अनुमान हैं.
मध्य प्रदेश में हवा की गुणवता में पिछले दिनों से काफी सुधार देखने को मिला है. आज की अगर बात करें तो प्रदेश में आज एक्यूआई राज्य का 168 दर्ज किया जा रहा है जो मध्य श्रेणी में आता है. बता दें, इससे पहले गुणवता बेहद खराब श्रेणी तक जा पहुंची थी.
राजस्थान में भी हवा की गुणवता की स्थिती काफी बेहतर दिख रही है. आज एक्यूआई 180 दर्ज हुआ है जो मध्यम श्रेणी में आता है. वहीं आने वाले दिनों में भी हवा की गुणवता की हालत कुछ इसी प्रकार बने रहने के अनुमान हैं.
ऐसे तय होती है श्रेणी
बता दें कि AQI यानि एयर क्वालिटी इंडेक्स एयर क्वालिटी इंडेक्स रहने पर ही ये अच्छी श्रेणी में रखा जाता है. वहीं जब ये इंडेक्स 51 से 100 के बीच रहता है तो संतोषजनक श्रेणी में, 101 से 200 के बीच मध्यम श्रेणी में, वहीं हवा की क्वालिटी 201 से 300 के बीच रहती तो खराब श्रेणी में, 301 से 400 के बीच बेहद खराब श्रेणी में और 401 से 500 के बीच इंडेक्स गंभीर श्रेणी में माना जाता है. ऐसे में पिछले कई सप्ताह के दौरान दिल्ली की हवा की गणुवत्ता खराब ही बनी हुई है.