Air Pollution: राजधानी दिल्ली में दूसरे राज्यों से आ रहे ट्रकों की एंट्री पर लगी रोक, रात से बॉर्डर पर लगी लंबी कतारें
Air Pollution: राजधानी दिल्ली में आज सुबह 6 बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 362 दर्ज किया गया है. इसके साथ दिल्ली में 'बहुत खराब' वायु गुणवत्ता जारी है.
![Air Pollution: राजधानी दिल्ली में दूसरे राज्यों से आ रहे ट्रकों की एंट्री पर लगी रोक, रात से बॉर्डर पर लगी लंबी कतारें Air Pollution: Delhi continues to witness 'very poor' air quality, overall AQI standing at 362 Air Pollution: राजधानी दिल्ली में दूसरे राज्यों से आ रहे ट्रकों की एंट्री पर लगी रोक, रात से बॉर्डर पर लगी लंबी कतारें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/18/f47799c1ced9062c2398399d8b525199_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Air Pollution: दिवाली के बाद से वायु प्रदूषण (Pollution) से जूझ रही दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों को कोई राहत नहीं मिली है. वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (Safar) ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में आज सुबह 6 बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 362 दर्ज किया गया है. इसके साथ दिल्ली में 'बहुत खराब' वायु गुणवत्ता जारी है.
बॉर्डर पर ट्रकों को रोके जाने का सिलसिला शुरू
प्रदूषण पर रोकथाम के लिए बॉर्डर पर ट्रकों को रोके जाने का सिलसिला शुरू हो गया है. पुलिस गैर जरूरी ट्रकों को टिकरी बॉर्डर पर रोक रही है. दिल्ली सरकार ने बुधवार को अन्य राज्यों से आने वाले सभी ट्रकों (आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर) के 21 नवंबर तक दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया था.
#Airpollution | Several trucks were stopped at the Tikri border by police, as the Delhi government on Wednesday issued an order banning the entry of all trucks (except those carrying essential commodities) coming from other states into Delhi till November 21. pic.twitter.com/NYAqxeRCF2
— ANI (@ANI) November 17, 2021
वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ है. 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार को 375 दर्ज किया गया जो एक दिन पहले 403 था. प्राधिकारियों ने हालांकि कहा कि रविवार तक कोई बड़ा सुधार होने की उम्मीद नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है. अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
स्कूल-कॉलेज बंद, गैर जरूरी ट्रकों का प्रवेश नहीं
दिल्ली में गैर-जरूरी सामान लाने वाले ट्रकों के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश पर रोक है. साथ ही अगले आदेश तक स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. दिल्ली सरकार ने 21 नवंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर रोक लगा दी है. वहीं, सरकारी कर्मचारियों को रविवार तक घर से काम करने का भी आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'सिडनी संवाद' में देंगे मुख्य भाषण, ‘प्रौद्योगिकी विकास और क्रांति’ पर करेंगे बात
Air Pollution: यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नोएडा समेत 7 जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश को लिया वापस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)