Air Pollution in Delhi: दिल्लीवासी अभी भी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (Safar) ने बताया है कि दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज हुई है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (SQI) आज 256 पर आ गया है.
दिल्ली-एनसीआर के लिए वायु गुणवत्ता और मौसम बुलेटिन के मुताबिक, हवा की गुणवत्ता 13 दिसंबर तक ऐसे ही रहने की संभावना है. हालांकि इसके बाद गिरने की संभावना है. बुलेटिन में कहा गया है कि 14 और 15 दिसंबर को 'बेहद खराब' श्रेणी में रहेगा. दिल्ली में आज मौसम में सुबह हल्का कोहरा देखा गया.
आज प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा करेंगे पर्यावरण मंत्री
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा के लिए आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि राय नगर निगमों, अग्निशमन विभाग, लोक निर्माण विभाग और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दो दिसंबर को दिल्ली सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण के प्रभाव को कम से कम करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सभी विद्यालयों को अगले आदेश तक बंद करने की घोषणा की थी. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को दिल्ली-एनसीआर में निर्माण पाबंदी हटाने और औद्योगिक इकाइयों पर प्रतिबंधों में ढ़ील देने संबंधी अर्जियों पर एक सप्ताह के अंदर गौर करने को कहा था.
दिल्ली-एनसीआर में 1,534 स्थलों का निरीक्षण
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर वाले राज्यों में 40 उड़न दस्तों द्वारा कारखानों और निर्माण स्थलों सहित कुल 1,534 स्थलों का निरीक्षण किया गया है, और 228 स्थलों को बंद करने का नोटिस जारी किया गया, जबकि उनमें से 111 को बंद कर दिया गया है ताकि वायु प्रदूषण के स्तर पर रोक लगाई जा सके.