Delhi Air Quality Index: वर्ष 2022 जा चुका है और दिल्‍लीवासियों की नजरें नए साल 2023 पर हैं. इस जनवरी में लोग उम्‍मीद जता रहे हैं कि दिल्‍ली का मौसम (Delhi Weather) अच्‍छा रहे. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने बताया है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता (Air Quality) 2022 में 1,096 घंटों के लिए 'अच्छी' श्रेणी में रही, जबकि उससे पहले 2021 में यह 827 घंटे थी.


आईएमडी (IMD) के अनुसार, दिल्‍ली में पिछले साल पार्टिकुलेट मैटर 2.5 (PM2.5) 204 घंटों के लिए 'गंभीर' श्रेणी में रहा, जो कुल समय का लगभग 2.3% था, जबकि 2021 में यह 628 घंटे रहा, जो यह कुल समय का 7.2% रहा. आईएमडी ने कहा कि अच्छी श्रेणी के घंटों में एक साथ वृद्धि हुई जबकि गंभीर श्रेणी के घंटों में 2022 में पीएम 2.5 के पैमाने में गिरावट आई.


दिल्ली में वायु की गुणवत्ता पर रिपोर्ट


विभाग के अनुसार, 2022 में दिल्ली में अत्‍यधिक प्रदूषण वाले वाले महीनों (नवंबर, दिसंबर, जनवरी और फरवरी) के दौरान पीएम 2.5 की सघनता 2021 की तुलना में 2022 में घट गई. आईएमडी ने कहा कि 2021 की तुलना में समग्र AQI के लिहाज से 2022 बेहतर था. 2023 के पहले दिन रविवार की सुबह, दिल्ली का AQI 252 था, जबकि 2022 के आखिरी दिन, शनिवार की सुबह स्मॉग ने राष्ट्रीय राजधानी को पूरी तरह से 369 के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में धकेल दिया था. 


शीतलहर जारी रहने के आसार


भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में 5 जनवरी तक घना कोहरा (Fog) छाए रहने की संभावना जताई गई है. वहीं, दिल्ली की हवा में वायु गुणवत्ता का स्तर भी ज्यादा बेहतर स्थिति में नहीं है.


यह भी पढ़ें: 2023 की डरावनी सुबह! साल के पहले ही दिन आ गया भूकंप, दिल्ली-हरियाणा में हिली धरती