Air Pollution: ठंड की आहट के साथ बढ़ा वायु प्रदूषण का स्तर, जहरीली हो रही है दिल्ली-एनसीआर की हवा-अक्षरधाम पर दिखी धुंध
दिल्ली से सटे नोएडा में भी स्थति बेहतर नहीं है. यहां पर भी लगातार हवा का स्तर बेहद ख़राब बना हुआ है. नोएडा के सेक्टर -62 में हवा की गुणवत्ता का स्तर 306 रहा जो बेहद खराब श्रेणी है.
नई दिल्लीः दिल्ली- एनसीआर में प्रदूषण ठंड के साथ बढ़ता जा रहा है. हालांकि आज पहले से कुछ सुधार नजर आ रहा है. दिल्ली के आनंद विहार में भी आज सुबह हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही. यहां एक्यूआई 313 दर्ज किया गया. इसके अलावा आरकेपुरम में प्रदूषण का स्तर AQI-305, मुंडका में 325 और पटपड़गंज में 309 दर्ज किया गया है. वहीं अक्षरधाम में पतली स्मोग की परत सड़कों पर नज़र आ रही है.
दिल्ली से सटे नोएडा में भी स्थति बेहतर नहीं है. यहां पर भी लगातार हवा का स्तर बेहद ख़राब बना हुआ है. नोएडा के सेक्टर -62 में हवा की गुणवत्ता का स्तर 306 रहा जो बेहद खराब श्रेणी है. हवा की गति एक बार फिर धीमी नज़र आई. हवा 2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है जो चिंताजनक है क्योंकि हवा की गति धीमी होते ही प्रदूषण बढ़ने का ख़तरा बढ़ जाता है.
शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच एक्यूआई को 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कानून लाएगी सरकार
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार जल्द ही एक नया कानून लाएगी. पर्यावरण मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पर्यावरण सचिव आरपी गुप्ता ने कहा, 'नया कानून केवल दिल्ली और एनसीआर के लिए होगा. यह जल्द ही सामने आएगा. इसके जुर्माने संबंधी सूचना पर मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. यह नया कानून केवल दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए है. वायु कानून राष्ट्र के लिए है और यह जस का तस रहेगा.'
ये भी पढ़ें
बिहार: क्या JDU का खेल बिगाड़ सकती है चिराग पासवान की LJP? जानें इस बार के चुनाव की खासियत