Delhi's AQI hits 330 after Diwali: हर साल दीवाली के बाद दिल्ली सहित अन्य राज्यों में वायु गुणवत्ता काफी बिगड़ जाती है. गुरुवार (31 अक्टूबर) को हरियाणा के कई इलाकों की हवा वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में खराब और 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ऐप के अनुसार गुरुवार की रात 11 बजे तक हरियाणा के गुरुग्राम में AQI 322, जींद में 336 और चरखी दादरी में 306 दर्ज किया गया.


इसके अलावा हरियाणा के अंबाला में 201, बहादुरगढ़ में 292, भिवानी में 278, बल्लभगढ़ में 211, फरीदाबाद में 245, कुरुक्षेत्र में 270, पंचकूला में 202, रोहतक में 222 और सोनीपत में AQI 258 दर्ज किया गया. वहीं जालंधर में रात 11 बजे AQI 256 रहा जबकि लुधियाना में ये 234, मंडी गोबिंदगढ़ में 266 और पटियाला में 244 दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 0 से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा', 51 से 100 को ‘सामान्य', 101 से 200 को ‘मध्यम', 201 से 300 को ‘खराब', 301 से 400 को ‘बहुत खराब' और  401 से 500 को ‘गंभीर' माना जाता है.


राजधानी दिल्ली का AQI 330 के पार
राजधानी दिल्ली की बात करें तो बड़ी मात्रा में आतिशबाजी होने के कारण यहां की स्थिति बेहद खराब हो गई. गुरुवार की रात करीब 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 330 दर्ज किया गया. हालांकि दिल्ली सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध का पालन कराने के लिए 377 एनफोर्समेंट टीम तैनात किए थे और स्थानीय संघों के माध्यम से जागरूकता फैलाई थी. इसके बावजूद पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में बड़े पैमाने पर इस प्रतिबंधों का उल्लंघन होने की खबर सामने आई है.  


पंजाब में मिली थी हरित पटाखे जलाने की अनुमति
अधिकारियों का कहना है कि दिवाली के दिन कुछ देर के लिए  "हरित पटाखे" जलाने की अनुमति दी गई थी. पंजाब सरकार की ओर से हाल ही में जारी किए गए आदेश में कहा गया था कि  दीवाली, गुरुपर्व, क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर त्यौहार मनाने के दौरान केवल हरित पटाखे जलाने की अनुमति होगी. इससे पहले जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया था कि केवल हरित पटाखे जो बेरियम लवण या एंटीमनी, लिथियम, पारा, आर्सेनिक, सीसा या स्ट्रोंटियम क्रोमेट के यौगिकों से मुक्त हैं केवल उन्हें ही पंजाब में बिक्री और उपयोग की अनुमति दी जाएगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि न्यू ईयर के समय वायु गुणवत्ता और भी ज्यादा खराब हो सकती है.  


ये भी पढ़ें: New Rules from 1 November: आज 1 नवंबर से देश में बदल रहे कई नियम, जानिए किससे आपको लगेगा 440 वोल्ट का झटका