Air Quality Index: दिवाली के बाद देश के किस शहर में कितना पॉल्यूशन? दिल्ली में AQI ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
Air Pollution: दिल्ली में आज सुबह होते ही धुंए की चादर देखने को मिली जो कि बारिश के बाद गायब हो गई थी. आईक्यूएयर के अनुसार, दिल्ली में एक्यूआई 514 बना हुआ है, जो कि अति गंभीर श्रेणी में आता है.
![Air Quality Index: दिवाली के बाद देश के किस शहर में कितना पॉल्यूशन? दिल्ली में AQI ने तोड़े सारे रिकॉर्ड AIr Quality Index Bihar Patna Delhi NCR Weather Update IMD Mumbai Kolkata Lucknow Bhopal Chennai 13 November 2023 Air Quality Index: दिवाली के बाद देश के किस शहर में कितना पॉल्यूशन? दिल्ली में AQI ने तोड़े सारे रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/13/8f00fbf1b28a137aa6245c58330177f11699839784546706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में ठंड बढ़ने लगी है. वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में दिवाली के बाद एक बार फिर एक्यूआई खराब श्रेणी में पहुंच गया है. इसके अलावा बिहार के पटना में एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में है. सीपीसीबी के मुताबिक, यहां एक्यूआई 370 बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार (13 नवंबर) को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के नजारे देखने को मिलेंगे.
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार (13 नवंबर) को सुबह होते ही धुंए की चादर देखने को मिली. यहां पिछले दिनों हुई बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में सुधार देखने को मिला था, जिसके बाद एक बार फिर दिल्ली का आसमान धुंधला नजर आ रहा है. स्विस ग्रुप आईक्यूएयर के अनुसार, दिल्ली में सोमवार सुबह तक एक्यूआई 514 था, जो कि अति गंभीर श्रेणी में आता है. यहां सबसे ज्यादा एक्यूआई आनंद विहार (969) का है.
वहीं सीपीसीबी के आंकड़ें कहते हैं कि दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई खराब श्रेणी में है जो कि 283 पर पहुंच गया है. विशेषज्ञों ने पहले ही दिल्ली की हवा को लेकर भविष्यवाणी की थी कि राजधानी में सोमवार और मंगलवार को एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच सकता है.
इन शहरों में क्या है हाल
बिहार के पटना की बात करें तो यहां एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है, जो कि 370 बना हुआ है. इसके अलावा मुंबई, चेन्नई, लखनऊ, कोलकाता, भोपाल में क्रमश: 243, 221, 269, 280, 299 एक्यूआई है, जो कि खराब श्रेणी के अंतर्गत आता है. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 450 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. एक्यूआई के 450 से ऊपर हो जाने पर इसे 'अति गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
यूपी के मौसम की बात करें तो यहां भी सुबह के समय कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में यहां और सर्दी बढ़ने वाली है. उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर के ऊंचाई वाले इलाकों में आज बर्फबारी हो सकती है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, आने वाले दिनों में राजस्थान के पारे में गिरावट देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)