नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मूसलाधार बारिश के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार आया है. हर साल ठंड के मौसम में राजधानी दिल्ली प्रदूषण से जूझने लगती है. इस बार भी ठंड कुछ ऐसे ही बीत रही है. हालांकि, अंदाजा था कि लॉकडाउन के दौरान जिस तरह से पर्यावरण साफ हुआ था, इस बार प्रदूषण की समस्या कुछ कम होगी. लेकिन, ऐसा देखने को नहीं मिला.


एयर क्वालिटी इंडेक्स पहले से बेहतर हुआ
पिछले साल के मुकाबले प्रदूषण में कमी भले ही आई लेकिन अभी भी दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स आमतौर पर बेहद ही खतरनाक श्रेणी में रह रहा है. हालांकि, रविवार की मूसलाधार बारिश ने दिल्ली के मौसम में थोड़ा सुधार किया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स भी पहले से बेहतर हुआ है.


प्रदूषण में कमी भी आई
दिल्ली के आईटीओ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 293 यानी कि पुअर (खराब) की श्रेणी में है. हवा की गुणवत्ता का ये स्तर भी स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है. लेकिन, हर रोज के मुकाबले ये बेहतर है. स्मॉग भी पहले के मुकाबले कम हुआ है, विजिबिलिटी बढ़ी है. एक तरफ जहां बारिश से ठंड बढ़ गई, वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण में कमी भी आई.


देखने को मिली गंदगी
हालांकि, बारिश के बाद राजधानी दिल्ली में जगह-जगह गंदगी भी खूब देखने को मिली. जो कूड़े के ढेर पहले से लगे हुए थे, वो सड़कों पर भी बिखर आए जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें:



Weather Update: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में में ठंड का कहर जारी, मेरठ में बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत