Air Quality Index: दिल्ली से UP तक बुरा हाल, ये हैं भारत के सबसे खराब हवा की गुणवत्ता वाले शहर
Air Polluted Cities: दिल्ली में जैसे ही सर्दियों का मौसम शुरू होता है तो यहां की हवा भी खराब होने लगती है. इस लिस्ट में यूपी के सात शहरों समेत नई दिल्ली और फरीदाबाद का नाम भी शामिल है.
Air Quality Index: देश में कई शहर ऐसे हैं, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी खराब है. इस इंडेक्स लिस्ट में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के 7 शहर शामिल हैं. इन सात शहरों में मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज के नाम शामिल हैं. इसके अलावा नई दिल्ली, फरीदाबाद के नाम शामिल हैं. दिल्ली में जैसे ही सर्दियों का मौसम शुरू होता है दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी की हवा भी खराब होने लगती है, जिससे सांस और फेफड़ों के मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
यूपी के सात शहरों में कौन-कौन से शहर शामिल
खबर लिखे जाने तक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई लेवल 362 रहा जो कि खराब श्रेणी के अन्तर्गत आता है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार पराली का धुआं दिल्ली की ओर आ रहा है और आने वाले दिनों में स्थिति और चिंताजनक होने वाली है.
#WATCH | Delhi: Visuals from Anand Vihar as the Air Quality Index dips to the 'poor' category in the area pic.twitter.com/464NtJc8HS
— ANI (@ANI) October 21, 2023
यूपी के सात शहरों में से एक मेरठ में ये एआईक्यू लेवल 358 है तो वहीं हापुड़ में एयर क्वालिटी लेवल 344 है. इसके अलावा मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, फरीदाबाद में क्रमश: 326, 320, 319 एक्यूआई लेवल रहा. इसके अलावा नोएडा के वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो नोएडा में ये 316 रहा जबकि गाजियाबाद में 274 दर्ज किया गया.
मालूम हो कि अगर एक्यूआई शून्य से 50 के बीच हो तो इसका मतलब एयर क्वालिटी अच्छी है, वहीं अगर 50 से 100 के बीच हो तो हम इसे संतोषजनक कह सकते हैं. इसके अलावा 101 से 200 के बीच मध्यम और 201 से 300 के बीच खराब श्रेणी में आता है. 301 से 400 के बीच स्थिति खराब मानी जाती है तो 401 से 500 के बीच एयर क्वालिटी का स्तर गंभीर माना जाता है.
यह भी पढ़ें:-