नहीं थम रहा दिल्ली की हवा में फैलता जहर, एयर पॉल्यूशन 'बहुत खराब' के स्तर पर पहुंचा
दिल्ली की वायु गुणवत्ता पिछले एक हफ्ते से "बहुत खराब" की श्रेणी में बनी हुई है लेकिन शनिवार को इसमें कुछ सुधार देखा गया था और यह कुछ समय के लिए "खराब" की श्रेणी में आ गई थी.
नई दिल्ली: दिल्ली की वायु गुणवत्ता स्थानीय प्रदूषक तत्वों के चलते सोमवार को "खराब" और "बहुत खराब" की श्रेणी के बीच झूलती रही. वहीं अधिकारियों ने आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर और बढ़ने का अनुमान जाहिर किया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 314 दर्ज किया जो "बेहद खराब" की श्रेणी में आता है.
शून्य से 50 अंक तक वायु गुणवत्ता सूचकांक को "अच्छा", 51 से 100 तक "संतोषजनक", 101 से 200 तक "मध्यम", 201 से 300 के स्तर को "खराब", 301 से 400 के स्तर को "बेहद खराब" और 401 से 500 के स्तर को "गंभीर" श्रेणी में रखा जाता है. केंद्र संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता "बहुत खराब" है और वर्तमान में "दिल्ली के बाहर से आने वाले प्रदूषक तत्वों का प्रभाव बहुत कम है."
सिंधिया की बीजेपी को नसीहत, कहा- हमसे सीखें मंदिर निर्माण, हमने देशभर में 60 मंदिर बनवाए हैं
संस्थान ने कहा, "यह सही समय है जब दिल्ली के प्रदूषण के स्तर पर स्थानीय उत्सर्जनों के प्रभावों का पता लगाया जा सके." स्थानीय उत्सर्जनों में वाहनों, निर्माण गतिविधियों, कूड़ा जलाने समेत अन्य कारणों से पैदा होने वाले प्रदूषक तत्व शामिल हैं. इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि दिल्ली में 40 फीसदी वायु प्रदूषण वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जनों के कारण है.
सीपीसीबी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के 19 इलाकों में वायु गुणवत्ता "बहुत खराब" की श्रेणी में थी जबकि छह इलाकों में यह "खराब" श्रेणी में दर्ज की गई. वहीं हवा में अतिसूक्ष्म कणों- पीएम 2.5 का स्तर 174 और पीएम 10 का स्तर 358 दर्ज किया गया. सीपीसीबी के डेटा के मुताबिक गाजियाबाद एवं नोएडा में वायु गुणवत्ता "बहुत खराब" दर्ज की गई जबकि फरीदाबाद और गुड़गांव में हवा की गुणवत्ता "खराब" और "मध्यम" श्रेणी में रही.
शाह का राहुल पर तंज, कहा- उनके पास न नेता न नीति, कांग्रेस बताये अपने सेनापति का नाम
दिल्ली की वायु गुणवत्ता पिछले एक हफ्ते से "बहुत खराब" की श्रेणी में बनी हुई है लेकिन शनिवार को इसमें कुछ सुधार देखा गया था और यह कुछ समय के लिए "खराब" की श्रेणी में आ गई थी. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को यह फिर "बहुत खराब" की श्रेणी में पहुंच गई.
यह भी देखें: