नई दिल्ली: आतंकवाद के खिलाफ भारत की तरफ से पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान लगातार झूठ बोल रहा है. पाकिस्तान एलओसी पर एफ-16 जेट विमान और एम्राम (AMRAAM) मिसाइल के इस्तेमाल से पूरी तरह फंस गया है, क्योंकि ताइवान ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है. पाकिस्तान ने कहा है कि एफ 16 और एम्राम मिसाइल को लेकर भारत ने जो सबूत पेश किए वो अमेरिका की तरफ से ताइवान को बेचे गई मिसाइल के हैं. पाकिस्तान के इस दावे को ताइवान ने झूठा बताया है.


वायुसेना के मिग 21 बाइसन ने मार गिराया था ने पाकिस्तान का F-16 लड़ाकू विमान


ताइवान ने बयान जारी करके कहा है, ‘’ताइवान एम्राम मिसाइल का इस्तेमाल नहीं करता और हमारे विमानों में ये मिसाइल नहीं लगाई जा सकती.’’ पाकिस्तान ने हाल ही में भारतीय सीमा  में F-16 लड़ाकू विमान भेजकर सैन्य ठिकानों पर कार्रवाई करने की नाकाम कोशिश की थी. भारतीय वायुसेना के मिग 21 बाइसन ने पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान मार गिराया था. इस विमान को विंग कमांडर अभिनंदन चला रहे थे.


Air Strike: वायुसेना चीफ ने कहा, ‘ऑपरेशन अभी जारी है’ मोदी भी बोले- आतंक के खिलाफ ये आखिरी कार्रवाई नहीं


इससे पहले भारत ने सबूत पेश किया था कि पाकिस्तान ने एलओसी में घुसने के लिए एफ-16 विमान और एम्राम मिसाइल का इस्तेमाल किया. पाकिस्तान लगातार इससे इनकार कर रहा है. पाकिस्तान ने बुधवार को दावा किया था कि किसी एफ-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल नहीं किया गया था. उसने साथ ही इस बात से भी इनकार किया था कि भारतीय वायुसेना ने उसके एक विमान को मार गिराया. पाकिस्तान के की तरफ से भारत के साथ सीमा संघर्ष में अमेरिका के साथ हुए 'एंड-यूजर' समझौते का उल्लंघन किए जाने संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम इन रिपोर्टों से अवगत हैं और जानकारियां जुटा रहे हैं."


वायुसेना ने दुनिया को दिखाए थे पाकिस्तान के खिलाफ सबूत


वायुसेना ने सबूत दिखाते हुए कहा था, ''पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट्स ने भारतीय वायु हवाई सीमा का उल्लंघन किया और हमारे सैन्य ठिकानों पर हमले की नाकाम कोशिश की. पाकिस्तान ने एफ-16 विमान का इस्तेमाल करके भारत में एम्राम मिसाइल गिराई.'' प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना ने पाकिस्तान की साजिश को नाकाम करते हुए एम्राम मिसाइल के सबूत दिखाए थे.


F-16 विमान के इस्तेमाल को लेकर क्या हैं अमेरिका की शर्तें?


वहीं, अमेरिकी शर्तों के मुताबिक, एफ-16 विमान के इस्तेमाल से पहले अमेरिका से इजाजत लेनी होगी. अमेरिका ने पाकिस्तान से साफ कह रखा है कि वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ ही वह एफ-16 विमान का इस्तेमाल कस सकता है. अमेरिका ने शर्तों के उल्लंघऩ के बाद जांच कमेटी बनाकर एफ-16 विमान के इस्तेमाल को लेकर जानकारी मांगी है.


यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने कहा- आतंकियों को पाताल से भी खोज निकालूंगा, देश के दुश्मनों को घर में घुसकर मारूंगा

पुलवामा हमले के बाद वायुसेना को मिल चुके थे एयर स्ट्राइक करने के संकेत- सूत्र

एयर फोर्स ने मार गिराया पाकिस्तान का मानव रहित विमान, भारतीय सीमा में घुसा था

लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को जीत का पूरा भरोसा, कहा- ‘चिंता न करें 2019 के बाद भी रहूंगा’

वीडियो देखें-