नई दिल्ली: पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले का भारत ने बदला ले लिया है. पाकिस्तान के अंदर बालाकोट में घुसकर भारत के लड़ाकू विमान 12 मिराज 2000 ने आतंकी ठिकाने पर भारी बमबारी की है. इस हमले में 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. इस हमले से घबराए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को गीदड़भभकी दी है कि समय आने पर भारत को इस हमले का जवाब दिया जाएगा.
पाकिस्तानी संसद में लगे ‘सेम-सेम इमरान खान’ के नारे
पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने भारत की इस जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की सेना और जनता को हर हालात के लिए तैयार रहने को कहा है. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की संसद में आज ‘सेम-सेम इमरान खान’ के नारे भी लगाए गए हैं. इसके बाद ही इमरान खान को मजबूरी में नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक बुलाकर गीदड़भभकी देनी पड़ी कि वह समय आने पर भारत को जवाब देंगे.
भारतीय हवाई हमले के कुछ घंटे के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की विशेष बैठक में प्रधानमंत्री इमरान खान ने सशस्त्र बलों और पाकिस्तान के लोगों से किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा.
भारत की सरकार ने काल्पनिक दावे किए- पाकिस्तान
इससे पहले इस्लामाबाद में एनएससी की बैठक के बाद एक बयान में कहा गया था, ‘‘फोरम (एनएससी) भारत के दावे को पूरी तरह खारिज करता है कि उसने बालाकोट के नजदीक एक कथित आतंकवादी शिविर को निशाना बनाया और भारी क्षति पहुंचाई. भारत की सरकार ने एक बार फिर काल्पनिक दावे किए हैं. चुनावी माहौल में अपने घरेलू फायदे के लिए कार्रवाई की गई जिससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को गंभीर खतरा पहुंचा है.’’
जैश के 25 टॉप कमांडर सहित 300 से ज्यादा आतंकी ढेर
बता दें कि आज सुबह तड़के पाकिस्तान के अंदर घुसकर भारत के लड़ाकू विमान 12 मिराज 2000 ने आतंकी ठिकाने पर भारी बमबारी की. ऑपरेशन 100 फीसदी कामयाब रहा और भारत ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना की इस एयर स्ट्राईक में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना आतंकी मसूद अजहर के दो आतंकी भाई इब्राहिम अजहर, मौलाना तल्हा सैफ और साले यूसुफ सहित 325 आंतकी मारे गए हैं. इस दौरान जैश के 25 टॉप कमांडर भी मारे गए हैं.
पुलवामा हमले में शहीद हुए थे 40 जवान
गौरतलब है कि इसी साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में आतंकी हमला किया था. जैश के आतंकी डार ने विस्फोटक से भरी कार को काफिले से टकरा दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस के बाद पूरी दुनिया ने इस हमले की निंदा की थी और पाकिस्तान से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा था, लेकिन पाकिस्तान ने इस हमले को लेकर भारत के सभी आरोपों को खारिज कर दिया था.
यह भी पढ़ें-
कन्फ्यूजन दूर कीजिए: भारत ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर हवाई हमले किए, जानें बालाकोट कहां है, जहां हुई है स्ट्राइक
पुलवामा का बदला: राजस्थान के चुरू में पीएम मोदी का एलान- सौगंध खाता हूं, देश नहीं मिटने दूंगा
बालाकोट हमले के चश्मदीद ने कहा, लगा आसमान गरज रहा है या भूकंप आ रहा है
वायुसेना के अदम्य शौर्य पर बोले गिरिराज सिंह,- 'आज दुनिया ने देखा, हमने किस तरह आतंकवाद की कमर तोड़ी'
वीडियो देखें-