नई दिल्ली: कांग्रेस ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री एस एस अहलूवालिया की कथित टिप्पणियों और वायुसेना प्रमुख के बयान को लेकर सोमवार को सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा कि शाह को यह बताना चाहिए कि बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई में मारे गए आतंकवादियों की संख्या उन्हें किसने बताई. पार्टी ने यह भी कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री को देश को सच बताना चाहिए.


कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ''मोदी जी, आपके केंद्रीय मंत्री टीवी चैनल की ख़बरों को यह कह कर झुठला रहे हैं कि बालाकोट हवाई हमले में 300 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि प्रधानमंत्री ने कभी नहीं की. क्या यह सच है? अगर नहीं तो प्रधानमंत्री देश को सच बताएं.''





बालाकोट में 250 आतंकियों के मारे जाने से जुड़े शाह के बयान को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ''वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ का कहना है कि बालाकोट हवाई हमले में कितने लोग मारे गए, यह संख्या वायुसेना गिन नहीं सकती. लेकिन अमित शाह कहते हैं कि 250 आतंकवादी मारे गए. बीजेपी अध्यक्ष को यह संख्या कहां से मिली? उन्हें स्पष्ट करना चाहिए.''


दरअसल, वायुसेना प्रमुख ने सोमवार को कहा कि मरने वालों की संख्या लक्षित ठिकाने में मौजूद लोगों की संख्या पर निर्भर करती है, वायुसेना मरने वालों की गिनती नहीं करती.


अरविंद केजरीवाल ने कहा- क्या अमित शाह और बीजेपी को सेना पर भरोसा नहीं है?


यह भी देखें