Omicron Variant Cases in India: कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के ख़तरे को देखते हुए अंतर्रराष्ट्रीय यात्रियों में भय का माहौल है जिसके चलते लोग अपनी यात्रा जल्द से जल्द करना चाहते हैं. बड़ी संख्या में लोग अपनी पहले से तय यात्राओं को प्रीपोन कर रहे हैं. नतीजा इस वक़्त अमेरिका, यूके, कनाडा जैसे देशों के टिकटों के दाम दो गुने से भी ज़्यादा हो गए हैं. इन देशों के लिए अगले 15 दिनों तक की फ़्लाइटें फ़ुल हो चुकी हैं.
ओमिक्रोन के चलते अंतर्रराष्ट्रीय यात्रियों के बीच अपने गंतव्य देश में पहुंचने की हड़बड़ी देखी जा रही है. बड़ी संख्या में लोग अपनी यात्राएं प्रीपोन कर रहे हैं. नतीजा टिकटों के दाम दुगने हो गए हैं. हालत ये है कि अमेरिका जाने का एयर टिकट 4 से 5 लाख रूपए में मिल रहा है. इस पर भी अगले 15 दिनों की एडवांस बुकिंग ज़रूरी हो गई है.
ओमिक्रोन को देखते हुए जारी नई गाइड लाईन के मुताबिक़ दिल्ली एयरपोर्ट पर भी बड़ी तैयारियां की गई हैं. एयरपोर्ट पर कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट को चलाने वाली संस्था डायल ने विशेष इंतज़ाम किए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए मौजूदा नियमों के मुताबिक़ हर विदेश से आने वाले यात्री को कोविड टेस्ट के दो ऑप्शन दिए जा रहे हैं.
यात्री दोनों में से कोई एक विकल्प चुन सकते हैं. पहले ऑप्शन के मुताबिक़ 3500 रूपए में रैपिड पीसीआर टेस्ट हो रहा है जिसकी रिपोर्ट डेढ़ घंटे में आ जाती है. जबकि दूसरे ऑप्शन के मुताबिक़ 500 रूपए में आरटी-पीसीआर टेस्ट हो रहा है जिसकी रिपोर्ट 6 घंटे में आती है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर डायल ने 1400 यात्रियों के लिए एक होल्डिंग एरिया बनाया है जहां वो बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी टेस्ट रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर सकते हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर बांग्लादेश, बोत्स्वाना, ब्राज़ील, मॉरीशस, ज़िम्बॉबवे, यूरोप, सिंगापुर और युनाइटेड किंगडम से आने यात्रियों के लिए इन नियमों का पालन करवाया जा रहा है. जो यात्री पूरी तरह वैक्सिनेटेड नहीं हैं या पार्शियली वैक्सिनेटेड हैं उनका RT-PCR कराया जा रहा है. इसके बाद इन्हें 7 दिन होम क्वेरेंटिन करना होगा.
आगमन के 8वें दिन ख़ुद से आरटी-पीसीआर कराना ज़रूरी है. नेगेटिव आने पर भी 7 दिन सेल्फ़ हेल्थ मॉनिटरिंग करनी होगी. इसके अलावा चीन, न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ़्रीका से आने वाले यात्रियों को इन नियमों का पालन करना होगा. सभी को आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा और 7 दिन का होम क्वारंटीन करना होगा.
नई गाइड लाइन के अनुसार सभी इंटरनेशनल पैसेंजर्स को एयर सुविधा पोर्टल पर अपना 14 दिन का सेल्फ डिक्लेरेशन देना ज़रूरी होगा कि यात्री कहाँ-कहाँ की यात्रा करके भारत आ रहा है. कॉंटैक्ट ट्रेसिंग के लिए यात्री को पूरी जानकारी देनी होगी. आरटीपीसीआर की अलग से एयरपोर्ट पर सुविधा हो जहां यह टेस्ट किया जा सके. कोविड प्रोटोकॉल का सही से पालन किया जाए. कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए डीजीसीए ने ये दिशा निर्देश जारी किए हैं. ओमिक्रोन के कारण किसी भी फ़्लाइट का कैंसिलेशन नहीं हुआ है.