AirAsia Flight Cancelled: देश में इन दिनों विमान कंपनियों के जहाजों में कोई न कोई समस्या हो रही है. कभी तकनीकी समस्या के कारण या तो कभी विमानों में आग लगने के कारण विमान रनवे तक आते-आते भी उड़ान भर नहीं पाता है. विमान से यात्रा करने वाले यात्रियों को एक बार फिर से तकनीकी समस्या से जूझना पड़ा. पुणे से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु जा रहे एयरएशिया इंडिया के एक विमान को रविवार को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने से ऐन पहले रोक दिया गया था.


एयर एशिया इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसकी पुणे से बेंगलुरु जा रहे विमान के उड़ान को तकनीकी समस्या के कारण रोकना पड़ा और विमान उड़ान नहीं भर सका. हालांकि एयर एशिया कंपनी ने समस्या क्यों हुई और अन्य विवरण साझा नहीं किए है. एयर एशिया इंडिया के विमान ए-320 में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.


अधिकारी ने जताया खेद


एयर एशिया इंडिया विमान की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि पुणे से बेंगलुरु जाने वाली एयरएशिया इंडिया की उड़ान ने अपना टेक-ऑफ रद्द कर दिया और तकनीकी खराबी के कारण रविवार को वापस लौट गई. प्रवक्ता ने कहा, 'एयर एशिया इंडिया को देरी के कारण मेहमानों को हुई असुविधा के लिए खेद है.


इंडिगो भी नहीं भर पाया था उड़ान


दिल्ली से बेंगलुरू के लिए उड़ान भरने वाला विमान को भी रनवे से वापस लौटना पड़ा था. दरअसल शुक्रवार को अचानक विमान के इंजन में आग लग गई थी जबकि विमान कुछ सेकण्ड बाद ही उड़ान भरने वाला था. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली से बेंग्लुरू जाने वाले इंडिगो विमान 6E-2131 ने रात 9.45 पर अपनी उड़ान को रद्द कर दिया और पूरी तरह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी है .हालांकि पुलिस ने यह भी जानकारी दी की सभी यात्री सुरक्षित है. विमान में 184 लोग सवार थे.


इंडिगो के अधिकारिक बयान में जानकारी दी गई कि तकनीकि समस्या के कारण पायलट ने विमान को उड़ान भरने से रोक दिया है इसलिए विमान को बे में वापस लौटना पड़ा, हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं.


यह भी पढ़े: Facebook Layoffs: अब Meta के एंप्लाइज पर लटकी तलवार, इसी हफ्ते शुरू होगी कंपनी में छंटनी- रिपोर्ट