नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की एयरसेल-मैक्सिस घोटाला मामले में गिरफ्तारी पर रोक की अवधि एक फरवरी तक बढ़ा दी है. सीबीआई की तरफ से पेश सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने विशेष सीबीआई अदालत को बताया कि मामले में चल रही जांच पूरी होने वाली है.
इसके बाद विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख एक फरवरी तय की. यह मामला एयरसेल-मैक्सिस सौदे में एफआईपीबी की मंजूरी देने में कथित अनियमितता से जुड़ा है.
CBI मामला: नागेश्वर राव ने रद्द किए आलोक वर्मा द्वारा किए गए तबादले, 8 जनवरी वाली स्थिति बहाल
एयरसेल-मैक्सिस मामले में सीबीआई ने पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. चार्जशीट में कहा गया था कि पी. चिदंबरम ने वित्त मंत्री रहते हुए अपनी पावर का गलत इस्तेमाल किया.
यह भी देखें