Indian Army Aircraft Crashed: बिहार के गया में भारतीय सेना के आर्मी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी का एक विमान आज ट्रेनिंग के दौरान उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं. सेना का ये माइक्रो एयरक्राफ्ट एक खेत में क्रैश हो गया. बोधगया के बगदाहा गांव में ये हादसा हुआ. एयरक्राफ्ट गिरने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई.
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, बल्कि मामला कुछ और भी है. एयरक्राफ्ट क्रैश के बाद वहां मौजूद लोगों ने कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर आप माथा पीट सकते हैं. आपके होश उड़ सकते हैं. दरअसल विमान के चारो तरफ काफी संख्या भी भीड़ जमा थी, जिसमें बूढ़े, बुजुर्ग, महिला और बच्चे भी शामिल थे.
भीड़ में मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने क्रैश के दौरान किसी के हताहत न होने की पहले परख की और उसके बाद हैरान करने वाला काम किया. इन लोगों ने विमान के आगे के हिस्से को पकड़कर उसे खींचना शुरू कर दिया और बाकी के लोग उसे धक्का देने लगे. ग्रामीणों विमान को खींचते हुए दुर्घटनास्थल से काफी दूर ले गए.
वहीं बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. बाद में ओटीए के अधिकारी दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त हुए विमान को वापस एकेडमी ले गए.