नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो के कर्मचारियों के नए साल की शुरुआत पॉजिटिव नोट के साथ होगी. कंपनी के सीईओ रोनोजॉय दत्ता ने बिना वेतन दिए छुट्टी प्लान को बंद करने की घोषणा की है.


3 दिसंबर को कर्मचारियों को लिखे एक लेटर में दत्ता ने कहा कि एयरलाइन को रेवन्यू में सुधार की उम्मीद है और हम 1 जनवरी, 2021 से सभी विभागों में बिना वेतन के छुट्टियों के प्लान को बंद कर रहे हैं. इंडिगो ने पहले ही कर्मचारियों के लिए बिना वेतन के छुट्टी घटाई थी. नवंबर में कंपनी ने छुट्टियों की संख्या महीने में 10 दिन से 3 दिन कर दी थी.


रेवेन्यू के कारण कंपनी ने उठाए थे कई कदम


कोविड-19 महामारी से गिरते रेवेन्यू के कारण कंपनी ने कई कदम उठाए थे. इसमें वेतन में कटौती, बिना वेतन अवकाश के उपाय शामिल हैं. एयरलाइन ने 10 प्रतिशत कर्मचारियों को कम भी किया था. लेकिन मई में घरेलू उड़ानें फिर से शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या धीरे-धीरे, बढी है.


हालांकि, इंडिगो का घाटा दूसरी तिमाही में बढ़कर 1,194.8 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,062 करोड़ रुपये से अधिक था. यह आंकड़े विश्लेषकों की उम्मीद से बेहतर थे.


अगले साल की शुरुआत में बढ़ेंगे यात्री


दत्ता ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार अगले साल से हमें घरेलू क्षमता के 100 प्रतिशत पर परिचालन की अनुमति देगी. फिलहाल भारतीय एयरलाइंस को 80 प्रतिशत के बराबर घरेलू उड़ानों के परिचालन की अनुमति है. दत्ता के अनुसार, अगले साल की शुरुआत में पैसेंजर ट्रैफिक कोविड -19 से पहले के स्तर तक पहुंच जाएगा.


यह भी पढ़ें-


केंद्र और किसानों की बातचीत फिर रही बेनतीजा, अगली बैठक 5 दिसंबर को | पढ़ें- कृषि मंत्री क्या बोले?


कोरोना की स्थिति पर चर्चा के लिए पीएम मोदी ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, ये नेता होंगे शामिल