'पहले छुट्टियों में बढ़ जाता था फ्लाइट का किराया, लेकिन अब...', ज्योतिरादित्य सिंधिया की हवाई सफर करने वालों को खुशखबरी
Airline Tickets Fare: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हवाई टिकटों में 14 से 61 प्रतिशत तक की कमी के बारे में बताया.
Airline Tickets: नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हवाई टिकट की कीमत को लेकर कहा कि अमूमन छुट्टियों के मौसम में फ्लाइट के टिकट की कीमत काफी बढ़ जाती थी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कोशिश की है कि अप्रत्याशित तौर पर कीमतें ना बढ़ें और उसको लेकर हमने एयरलाइंस से बात भी की है. उन्होंने कहा कि अगर हम इस साल की बात करें तो कई महत्वपूर्ण रूट पर टिकट की कीमत 14 से 61 प्रतिशत तक पहले के मुकाबले कम ही है.
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार (7 जून) को बताया कि 6 जून को एयरलाइंस की सलाहकार समूह की बैठक की गई थी जिसके बाद ही 14 से 61 प्रतिशत की कमी की गई. इसके साथ ही सिंधिया ने दिल्ली से लेह, पुणे, श्रीनगर और मुंबई जैसे गंतव्यों के लिए किराए में कमी पर संतोष जताया. वहीं सिंधिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि इन बड़ी उड़ानों पर अधिकतम किराया 14-61 प्रतिशत कम हो गया है.
हवाई टिकटों के किराए में आई इतनी कमी
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि दिल्ली-श्रीनगर रूट के लिए 5 जून को 6 जून के लिए टिकट बुकिंग करने पर हवाई किराया 11,913 से 18,592 रुपये था. लेकिन 6 जून को 7 जून को यात्रा करने के लिए टिकट बुक करने पर किराया घटकर 10,626 से 16,506 रुपये हो गया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली-लेह का किराया पहले 8658 से 26,644 रुपये हुआ करता था जो घटकर 9707 से 16,034 रुपये रह गया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली-पुणे, दिल्ली-अहमदाबाद, रूट्स के लिए किराये में कमी आई है.
ज्योतिरादित्य सिधिया ने कहा कि अगले पांच वर्षों में भारत में कुल 200 एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एरोड्रोम्स होंगे. उन्होंने बताया कि इस अवधि में घरेलू एयरलाइंस 1400 अतिरिक्त विमानों के आर्डर देंगे. उन्होंने कहा कि 2014 में जहां 74 एयरपोर्ट्स थे उसकी संख्या बढ़कर अब 148 हो चुकी है.
यह भी पढ़ें:-