भारत में फंसे अमेरिकी नागरिकों को स्वदेश ले जाने वाली विमान सेवा आज से होगी शुरू
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में फंसे अमेरिकी नागरिकों को आज से उनके देश वापस भेजा जाएगा. दिल्ली से सेन फ्रांसिस्को के लिए विमान सेवा शुरू की जाएगी
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से अंतर्राष्ट्रीय विमानन सेवाएं बंद रहने के बीच भारत के विभिन्न हिस्सों में मौजूद अमेरिकी नागरिकों को स्वदेश भेजने के लिए सीधी विमान सेवा आज से शुरू हो रही है. भारत में अमेरिकी दूतावास की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई.
इस जानकारी में बताया गया कि उत्तर और पूर्वी भारत के विभिन्न इलाकों में मौजूद अमेरिकी नागरिकों को अमेरिका जाने की सुविधा के लिए दिल्ली से अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को के लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना संकट को देखते हुए लॉकडाउन के कारण हवाई सेवाएं बंद हैं.
अमेरिकी नागरिकों को दिल्ली से सेन फ्रांसिस्को के लिए कई उड़ानों के जरिए आज से स्वदेश से स्वदेश भेजा जाएगा. इस बाबत दूतावास ने भारत में मौजूद अमेरिकी नागरिकों से उनकी मौजूदगी वाले शहर और जरूरी विवरण देने को कहा है. इसके लिए दूतावास ने स्मार्ट ट्रेवलर ऐनरोलमेंट प्रोग्राम (स्टेप) शुरु किया है.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: दुनियाभर में 10 लाख से ज्यादा हुए संक्रमित मरीज, इटली-स्पेन, अमेरिका-ब्रिटेन में हालात बेकाबू कोविड-19 के मरीजों के इलाज में मलेरिया रोधी दवा का इस्तेमाल खतरनाक: वैज्ञानिक