खुशखबरी: उड़ान के दौरान अब फ्लाइट में मिलेगी WiFi की सुविधा, सरकार ने दी मंजूरी
नई सेवाएं शुरू हो जाने के बाद यात्री फ्लाइट में फिल्में देख सकते हैं, दोस्तों और परिवार के साथ चैट कर सकते हैं और इंटरनेट पर अन्य कार्य कर सकते हैं.सरकार ने फैसला ले लिया है, अब विमानन कंपनियों को तय करना है कि वह कब से वाई-फाई देंगे.
नई दिल्ली: हवाई जहाज से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. सरकार ने घरेलू उड़ानों में विमान के अंदर वाई-फाई के जरिए इंटरनेट सेवा शुरू करने की इजाजत दे दी है. नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि सरकार ने फैसला ले लिया है. अब विमानन कंपनियों को तय करना है कि वह कब से वाई-फाई देंगे.
सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ''फ्लाइट में पायलट-इन-कमांड विमान में सवार यात्रियों को इंटरनेट उपयोग करने की अनुमति दे सकता है. यह अनुमति तभी दी जाएगी जब मोबाइल फोन, लैपटॉप या अन्य उपकरण जिनमें इंटरनेट यूज किया जाना है वो फ्लाइट मोड पर होंगे.''
Ministry of Civil Aviation: The Director-General shall certify the aircraft for the usage of internet service in-flight through Wi-Fi onboard. https://t.co/ewzwekH8DB
— ANI (@ANI) March 2, 2020
पिछले शुक्रवार को एवरेट में अपने पहले बोइंग 787-9 विमान की डिलीवरी लेते हुए, विस्तारा के सीईओ लेस्ली थिंग ने कहा था कि यह भारत में पहला विमान होगा जो इन-फ्लाइट वाई-फाई सेवाएं प्रदान करेगा.
बता दें कि एक बार नई सेवाएं शुरू हो जाने के बाद यात्री फ्लाइट में फिल्में देख सकते हैं, दोस्तों और परिवार के साथ चैट कर सकते हैं और इंटरनेट पर अन्य कार्य कर सकते हैं. हालांकि, वाई-फाई सेवाएं मुफ्त में नहीं आएंगी क्योंकि एयरलाइंस को कनेक्टिविटी उपकरण स्थापित करने के लिए बहुत खर्च करना होगा.
यह भी पढ़ें-
दंगा प्रभावित नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से राहत भरी खबर, आज से फिर शुरु हुई CBSE परीक्षाएं
दिल्ली: अफवाहों से फिर तनावपूर्ण हुआ माहौल, पुलिस ने दिखाई तत्परता, दो लोग गिरफ्तार