Airport Guidelines: एयरपोर्ट पर अब फोन चार्जर और लैपटॉप को बैग से निकालने की नहीं पड़ेगी जरूरत, बदलने जा रहा है नियम
Good News: एयरपोर्ट पर अब तक लैपटॉप को बैग से निकालकर एक्सरे मशीन में रखना पड़ता है. अब दावा किया जा रहा है कि नई स्क्रीनिंग मशीनों के आने से जांच के लिए लैपटॉप को बैग से निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
![Airport Guidelines: एयरपोर्ट पर अब फोन चार्जर और लैपटॉप को बैग से निकालने की नहीं पड़ेगी जरूरत, बदलने जा रहा है नियम Airport Guidelines Now there will be no need to remove phone charger and laptop from the bag at the airport, rules are going to change Airport Guidelines: एयरपोर्ट पर अब फोन चार्जर और लैपटॉप को बैग से निकालने की नहीं पड़ेगी जरूरत, बदलने जा रहा है नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/21/ca604ad5ce4f072d3d0ab2c5cb479e911671620672332398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Airport Guidelines : एयरपोर्ट पर लैपटॉप, मोबाइल फोन और चार्जर को स्क्रीनिंग से पहले बैग से निकालने और रखने की वजह से हवाई यात्रियों की लंबी कतार लग जाती है और इसमें यात्रियों का काफी समय बर्बाद होता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि एयरपोर्ट्स पर जल्द ही ऐसे नए स्कैनर्स लगाए जाएंगे, जिससे यात्री बगैर अपने बैग से लैपटॉप निकाले प्रवेश पा सकेंगे.
गौरतलब है कि अब तक लैपटॉप को बैग से निकालकर एक्सरे मशीन में रखना पड़ता है, मगर दावा किया जा रहा है कि नई स्क्रीनिंग मशीनों के आने से जांच के लिए लैपटॉप को बैग से निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
अमेरिका- यूरोप के हवाईअड्डों पर है यह टेक्नोलॉजी
अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ की रिपोर्ट के अनुसार नागर विमानन सुरक्षा के लिए जिम्मेदार नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) एक महीने के भीतर तकनीकी मानदंड जारी करेगा, जिसके बाद एयरपोर्ट पर यात्रियों के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को निकाले बिना बैग को स्क्रीन करने के लिए आधुनिक मशीने लगाई जाएंगी. आपको बता दें कि अमेरिका और यूरोप के कई हवाईअड्डों पर पहले से ही यह टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की जा रही है.
पहले दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लगेंगी मशीनें
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी ने पिछले सप्ताह हिंदुस्तान टाइम्स अखबार के हवाले से कहा कि हमारा उद्देश्य यात्रियों को तेजी से और बेहतर सुरक्षा उपकरणों के साथ निकालना है. रिपोर्ट में कहा गया है कि नई मशीनें पहले दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर स्थापित की जाएंगी और एक साल के भीतर अन्य हवाई अड्डों पर पहुंच जाएंगी.
इस वजह से लिया गया फैसला
गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्रियों की भारी भीड़ और अव्यवस्थाओं की खबरें आई. लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता था. हवाई अड्डे के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर चेक इन और सुरक्षा जांच के बाद विमान में चढ़ने तक काफी मशक्कत करना पड़ती थी. सोशल मीडिया पर फूटे यात्रियों के गुस्से और इस पर मीडिया में आई खबरों के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरपोर्ट पर सुविधाओं में बढ़ोतरी करने की पहल की है.
आपको बता दें कि दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्रियों की भारी भीड़ और अव्यवस्थाओं की खबर के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हवाई अड्डे का दौरा किया और कहा कि टर्मिनल 3 में अब अधिक एक्स-रे मशीनें और कर्मचारी लगाए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुंबई और बेंगलुरु सहित अन्य हवाई अड्डों पर भी अतिरिक्त उपाय किए जा रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)