नई दिल्ली: दिल्ली में आधार कार्ड के नाम पर फर्जीवाड़ा होने की एक घटना सामने आई है. दिल्ली में एक आधार से नौ मोबाइल नंबर लिंक मिले हैं. जबकि एक आधार से सिर्फ छह नंबर ही लिंक किए जा सकते हैं.
इस फर्जीवाड़े का खुलासा दिल्ली के मयूर विहार की रहने वाली प्रिया ने किया है. प्रिया एक हाउस वाइफ हैं. दरअसल प्रिया 16 जनवरी को मयूर विहार में ऐयरटेल के सेंटर पर अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक करवाने पहुंची थीं. जब इन्होंने अपना आधार ऐयरटेल सेंटर पर दिया तो इन्हें पता चला कि इनके आधार के साथ नौ मोबाइल नम्बर पहले से लिंक हैं.
अब सवाल ये है कि अगर 6 से ज्यादा नम्बर लिंक नही हो सकते तो 9 नम्बर कैसे लिंक हो गए? बहरहाल प्रिया उस समय तो वहां से वापस आ गई, लेकिन ये बात इन्होंने ट्वीट कर दी. ट्विटर पर थोड़ी देर बाद प्रिया का ये मैसेज वायरल हो गया.
इसके बाद प्रिया ने ऐयरटेल कस्टमर केअर में अपनी शिकायत दर्ज करवाई. 20 जनवरी को ऐयरटेल की तरफ से इनको फ़ोन आया कि और इन्हें ये बताया गया कि ये उनके सिस्टम में कोई प्रॉब्लम थी. उनके आधार से नौ नम्बर लिंक नहीं थे. ये ही बात ऐयरटेल की तरफ से ट्वीट पर भी कही गई.
फिलहाल अब इनके आधार से 9 नंबर लिंक थे या नहीं ये तो जांच के बाद ही साफ हो पायेगा. आपको बता दें कि मोबाइल टेलिकॉम कंपनी के मुताबिक सभी ग्राहकों को 31 मार्च तक अपने नंबर को आधार से लिंक करवाना जरूरी है.
क्या आधार के नाम पर हो रहा है फर्जीवाड़ा ? एक आधार से लिंक मिले 9 मोबाइल नम्बर!
एबीपी न्यूज़
Updated at:
24 Jan 2018 11:11 AM (IST)
बता दें कि मोबाइल टेलिकॉम कंपनी के मुताबिक सभी ग्राहकों को 31 मार्च तक अपने नंबर को आधार से लिंक करवाना जरूरी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -