CAA पर विरोध बढ़ा, एयरटेल ने सरकार के आदेश पर कुछ इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद की
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के कुछ इलाकों में इंटरनेट के साथ साथ फोन और एसएमएस की सुविधा भी रोक दी गई है.
नई दिल्लीः नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली समेत देशभर के अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन जारी है. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में एयरटेल ने सरकार के आदेश पर कुछ इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के कुछ इलाकों में इंटरनेट के साथ-साथ फोन और एसएमएस की सुविधा भी रोक दी गई है. सूत्रों ने बताया कि विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कुछ देर के लिए इसे बंद कर दिया गया है. जल्द ही इसे बहाल किया जा सकता है.
कॉलिंग, एसएमएस और मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करने को लेकर टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने मैसेज जारी किया है. एयरटेल ने अपने मैसेज में बताया है, ''सरकार के आदेश पर दिल्ली के कई इलाकों में कॉलिंग, एसएमएस और मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.''
वहीं दिल्ली में संदीप दीक्षित, उमर खालिद समेत कई बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है. सभी नेता नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. लालकिला क्षेत्र में योगेंद्र यादव को भी हिरासत में ले लिया गया था.
बता दें कि देश के अलग अलग हिस्सों में नागरिकता कानून को लेकर वाम दलों ने विरोध प्रदर्शन का एलान किया है. इस एलान के बाद लोग कानून के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में धारा 144 लागू है.
सीलमपुर हिंसा मामले में 12 और गिरफ्तार, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया था पथराव