एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए घर बैठे रिचार्ज करें अपना मोबाइल, दूसरों की भी कर सकते हैं मदद
न बाहर निकलने का झंझट, न मार्केट का चक्कर, एयरटेल थैंक्स एप से घर बैठें करें मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज
इस वक़्त पूरा विश्व कोरोनावायरस से जूझ रहा है और इसको फैलने से रोकने में हम सबका योगदान ज़रूरी है. हमें लोगों से दूरी बना के रखनी है और लॉकडाउन के अंतर्गत ज़्यादा से ज़्यादा समय घर के अंदर बिताना है. लेकिन घबराने या उदास होने की जगह एक समझदार नागरिक होने के तहत इस लम्हे को हमें एक यादगार दौर में बदल देना है और ये कोई मुश्किल भी नहीं है. बस, हमें ऐसी तरकीब अपनानी चाहिए कि खाली वक़्त मौज-मस्ती में गुजरे, घर के सभी चेहरे हंसी खुशी से गुलजार रहें और माहौल में खुशहाली का बोल बाला हो.
इस वक़्त सुरक्षित भी रहना जरूरी है. इसका बहुत ही आसान मंत्र है. खुद को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल दुनिया से जोड़े रखिए. अपने रिश्तेदारों और सहकर्मियों से चैट, हैंगऑउट, जैसे ऍप्स से आसानी से जुड़ें। इसके लिए ऐसा माध्यम चाहिए जहां आपको मोबाइल और डीटीएच सेवाएं बिना रोक-टोक के मिले. जिसके रिचार्ज की सुविधा सबसे आसान हो. ऐसे में आपसे एक जानकारी साझा करते हैं. आपकी सेवा के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप बिल्कुल सटीक रहेगा. ये ऐप आसानी से रिचार्ज करने का सबसे बेहतरीन माध्यम है.
न घर से बाहर निकलने की तकलीफ़, न मॉल या मार्केट जाने का झंझट. घर बैठे मोबाइल और डीटीएच सर्विस को रिचार्ज करें. याद रखिए एयरटेल थैंक्स ऐप, जिससे रिचार्ज करना है सबसे आसान. इसके जरिए हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की भी मदद कर सकते हैं. अपने घर बैठे ही उनके मोबाइल और डीटीएच को ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं.
बेहद आसान है रिचार्ज का तरीका
- ऑनलाइन रिचार्ज के लिए आपको अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में जाना होगा.
- प्ले स्टोर में आप एयरटेल थैंक्य ऐप सर्च करें.
- एयरटेल थैंक्स ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लें.
- एयरटेल थैंक्स ऐप में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें.
- लॉग इन करने के बाद आपके पास रिचार्ज के सामने रिचार्ज का विकल्प आएगा.
- रिचार्ज में अपना मोबाइल नंबर डालें और जितने भी रुपये का आपको रिचार्ज करना है उसका अमाउंट लिखें.
- इसके बाद आप अपने क्रेडिट, डेबिट कार्ड की डिटेल एंटर करें.
- पेमेंट के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP मिलेगा.
- OTP एंटर करने के बाद आपका रिचार्ज सफल हो जाएगा और फिर आप बिना रुके एयरटेल की सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे.
DTH सर्विस को भी जारी रखें
- एयरटेल थैंक्स सर्विस ऐप के जरिए आप अपनी डीटीएच सर्विस को भी जारी रख सकते हैं.
- डीचीएच सर्विस का रिचार्ज करने के लिए आपको अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है.
- डीटीएच सर्विस का रिचार्ज करने के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप को ओपन करें.
- इसके बाद रिचार्ज के विकल्प के साथ आपको DTH का विकल्प भी मिलेगा. उसे चुनें.
- DTH का विकल्प चुनने के बाद आप रिचार्ज अमाउंट एंटर करें.
- रिचार्ज की तरह यहां भी आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करें.
- इस तरह से एयरटेल थैंक्स ऐप के ज़रिये घर पर बैठे बैठे ही आप एयरटेल की सर्विसेज को जारी रख सकते हैं.
दूसरों की मदद भी करें
एयरटेल थैंक्स ऐप बड़े काम की चीज़ है. आपका कोई करीबी हो, दोस्त हो, रिश्तेदार हो, अगर उनके पास स्मार्टफोन नहीं है, तो आप इस ऐप के जरिए उनके मोबाइल और डीटीएच सेवा को रिचार्ज करके उनकी मदद कर सकते हैं. आपको रिचार्ज करते वक्त एयरटेल थैंक्स ऐप में दूसरे शख्स का मोबाइल नंबर एंटर करना होगा. इसके बाद रिचार्ज अमाउंट एंटर करें और कार्ड की डिटेल से पेमेंट कर दें. इस आसान तरीके के जरिए आपने अपने दोस्त, करीबी या रिश्तेदर की मदद कर दी.